छत्तीसगढ़ चुनाव: AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट; बस्तर, जगदलपुर और मुंगेली समेत 11 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान

ChhattisgarhTak

• 06:37 AM • 13 Oct 2023

AAP releases third list Chhattisgarh Elections 2023- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आप ने छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले…

ChhattisgarhTak
follow google news

AAP releases third list Chhattisgarh Elections 2023- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आप ने छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की है.

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) ने अब कांग्रेस शासित राज्य में 33 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं, जहां 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा.

पार्टी ने गुरुवार रात एक्स पर सूची जारी करते हुए कहा, “घोषणा! छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची आ गई है. सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। इस बार चलेगी झाड़ू. #छत्तीसगढ़मांगेकेजरीवाल.”

इन 11 सीटों में से एक-एक सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.

सूची में डॉ. आकाश जशवाल (बैकुंठपुर सीट), चंद्रकांत डिकसेना (कटघोरा), मनभजन टंडन (लोरमी), दीपक पात्रे (मुंगेली-एससी), दुर्गालाल केवट (जैजैपुर), लेख राम साहू (कसडोल), जशवंत सिन्हा ( गुंडरदेही), संजीत विश्वकर्मा (दुर्ग ग्रामीण), चमेली कुर्रे (पंडरिया), जगमोहन बघेल (बस्तर-एसटी) और नरेंद्र भवानी (जगदलपुर) के नाम हैं.

 


 

‘पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी आप’

केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि दिल्ली और पंजाब में सत्ता में मौजूद आप मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ने के लिए तैयार है और उम्मीदवारों के नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे.

 

तीसरा मोर्चा कितना असरदार?

छत्तीसगढ़ ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के वर्चस्व वाली द्विध्रुवीय राजनीति देखी है, लेकिन प्रदेश ने साल 2018 के चुनावों में तीसरे मोर्चे का प्रवेश देखा जब पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गठबंधन के ने चुनाव लड़ा और सात सीटें हासिल कीं. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज की और आराम से सरकार बनाई. जबकि भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई, वहीं जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः 5 और 2 सीटें मिलीं. सदन में कांग्रेस की मौजूदा ताकत 71 है.

 

आप की ताकत कितनी?

इस बार आप राज्य में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है क्योंकि 2020 में अजीत जोगी की मृत्यु के बाद JCC (J) को लगभग हाशिये पर धकेल दिया गया है. आप ने पिछले साल गुजरात चुनावों से पहले आक्रामक अभियान चलाया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका वहां की 182 सदस्यीय विधानसभा में केवल पांच सीटें जीतीं. आप ने छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनावों में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी और कुल 90 सीटों में से 85 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन राज्य में अपना खाता खोलने में असफल रही थी.

 

भाजपा 85 सीटों पर कर चुकी है उम्मीदवारों का ऐलान

विपक्षी भाजपा ने अब तक 85 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. चुनाव आयोग के मुताबिक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 7 से 30 नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव: AAP ने किया 12 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें पार्टी की दूसरी लिस्ट

    follow google newsfollow whatsapp