अमित शाह ने भूपेश सरकार पर लगाया भुवनेश्वर साहू की लिंचिंग का आरोप, जनता से की ये अपील

Amit Shah Chhattisgarh Visit- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने तुष्टिकरण और वोटबैंक की…

ChhattisgarhTak
follow google news

Amit Shah Chhattisgarh Visit- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया. उन्होंने जनता से अपील की कि वे यहां भाजपा की सरकार बनाएं नहीं तो कांग्रेस की सरकार इसी तरह की तुष्टिकरण की राजनीति को आगे बढ़ाएगी.

राजनांदगांव शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया. उन्होंने कहा, “भाजपा ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक के तौर पर उनके पिताजी ईश्वर साहू को हमने चुनाव के मैदान में उतारा है.”

बता दें कि भाजपा ने बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा में जान गंवाने वाले भुवनेश्वर साहू के पिता को साजा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से उनका मुकाबला भूपेश सरकार में मंत्री रविन्द्र चौबे से है.

शाह ने पूछा कि भुवनेश्वर साहू को न्याय मिलना चाहिए या नहीं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अगर चुनकर आती है तो इसी तरह की तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ाएगी. उन्होंने जनता से पूछा कि क्या उन्हें ऐसी सरकार चाहिए जो तुष्टिकरण को बढ़ावा दे? उन्होंने जनता से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.

 

‘छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है’

अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है. उन्होंने कहा कि बघेल ने छत्तीसगढ़ को दिल्ली दरबार का एटीएम बनाकर रखा है. आदिवासी, दलित और पिछड़ों का अधिकार इस एटीएम के जरिए दिल्ली तक जाता है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की जनता को हिसाब देना चाहिए. इनके शासनकाल में आदिवासी, दलित, पिछड़ा महिलाएं किसान युवा कोई खुशहाल नहीं है. सिर्फ गांधी परिवार खुशहाल है.

 

सरकार में आई तो उल्टा लटकाएगी भाजपा

कांग्रेस सरकार पर घोटालों का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा, “घोटालों की इतनी बड़ी सूची मैंने अपने सार्वजनिक जीवन में कभी नहीं देखी. इनके कार्यकाल में शराब घोटाला, कोयला घोटाला, गौठान घोटाला, पीडीएस घोटाला, महादेव ऐप में 5,000 करोड़ का घोटाला हुआ है. इन्होंने पीएससी घोटाला करके बच्चों की नौकरी को भी नहीं छोड़ा.”

शाह ने कहा कि अगर यहां भाजपा सरकार चुनकर आती है तो भ्रष्टाचार करने वालों से पाई-पाई वसूलेगी और उनको उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा की सरकार करेगी.

 

‘यह चुनाव केवल सरकार बनाने या विधायक चुनने का नहीं है’

अमित शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव केवल सरकार बनाने या विधायक चुनने का नहीं अपितु मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाला छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है. उन्होंने कहा, “मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को याद कराने आया हूं कि इस राज्य का निर्माण हमारे प्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी शासन के दौरान पुराना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की श्रेणी में आते थे. लेकिन जब यहां डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी, तो 15 वर्ष में इस बीमारू राज्य को विकसित बनाने का काम किया गया.

 

राजनांदगांव क्यों आए शाह?

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Dr Raman Singh) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन अन्य उम्मीदवार अगले महीने होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को राजनांदगांव में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. सिंह के साथ नामांकन दाखिल करने वाले अन्य पार्टी उम्मीदवार गीता घासी साहू (खुज्जी सीट), भरत लाल वर्मा (डोंगरगांव) और विनोद खांडेकर (डोंगरगढ़-अनुसूचित जाति आरक्षित) हैं.  ये चार सीटें नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों के साथ-साथ मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कबीरधाम जिलों के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से हैं, जहां 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा. राजनांदगांव रमन सिंह की परंपरागत सीट है लिहाजा अमित शाह की यह रैली सियासी तौर पर बेहद अहम साबित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- CG Elections: पहले चरण के लिए भाजपा ने कसी कमर, 17 दिन में शाह का दूसरा दौरा

 

    follow google newsfollow whatsapp