देवेंद्र यादव के होटल रुम में पड़ा छापा, कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा- डरपोक भाजपा!

मनीष शरण

• 04:28 PM • 03 May 2024

CG lok Sabha Election: देवेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ इंटरसिटी होटल में रुके हुए हैं. इस होटल में गुरुवार रात निर्वाचन के उड़नेदस्ते ने छापा मार दिया. टीम को सूचना मिली थी कि देवेंद्र ने यहां पैसे रखे हैं, जिसे चुनाव में बांटा जाएगा. हालांकि छापेमारी के बाद टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा. जिसके बाद देवेंद्र ने इस कार्रवाई को बीजेपी की तानाशाही और डर बताया.

छापेमारी के बाद भड़के देवेंद्र यादव

देवेंद्र यादव

follow google news

CG lok Sabha Election: बिलासपुर में गुरुवार रात होटल इंटरसिटी में निर्वाचन के उड़नेदस्ते के छापा मारने पर जमकर हंगामा हुआ. उड़नदस्ता दल को जानकारी मिली थी कि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समर्थक इंटरसिटी होटल के कमरों में ठहरे हैं और वहां उन्होंने पैसे भी रखे हैं. दल को आशंका थी कि इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव में हो सकता है. ऐसे में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, लेकिन टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा. जिसके बाद देवेंद्र यादव ने बीजेपी को जमकर लताड़ा और पार्टी को डरपोक बता दिया.

होटल में चल रही थी पार्टी

दरअसल, देवेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ इंटरसिटी होटल में रुके हुए हैं. जिस दौरान रेड पड़ी उस वक्त होटल में एक परिवार अपनी शादी की सालगिरह भी मना रहा था.  निर्वाचन के उड़नेदस्ते टीम की कार्रवाई से पार्टी में पहुंचे लोग भी घबरा गए.होटल के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. उड़नदस्ता दल के अधिकारी बड़ी संख्या में सशस्त्र जवानों को लेकर पहुंचे और बंदुकधारी जवानों ने होटल के गेट को बंद कर दिया और लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी. ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई के बावजूद निर्वाचन की टीम को कुछ खास मिला नहीं और उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

देवेंद्र का जमकर फूटा गुस्सा

वहीं होटल में छापा मारने की खबर मिलते ही देवेंद्र यादव भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. उन्हें भी जवानों ने बाहर ही रोक दिया. हालांकि मामला बढ़ता देख अधिकारी मौके से निकल गए.जिसके बाद देवेंद्र यादव का जमकर गुस्सा फूटा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कार्रवाई को भाजपा का डर और तानाशाही बताया.

 

कार्रवाई से नाराज देवेंद्र यादव ने कहा अगर अधिकारियों को इतनी ज्यादा दिक्कत है तो वो उन्हें एक-दो दिन के लिए ही उठा लें और आराम से जांच करें. यादव ने साफतौर पर कहा कि वह इस तरह के दबाव बनाने वाले कार्रवाई से डरते नहीं है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान टीम को कुछ नहीं मिला और वो खाली हाथ लौट गए. उड़नदस्ता दल और सुरक्षा बल के जवानों की पहुंचने की जानकारी मिलते ही वे भी वहां पहुंच गए. उन्हें भी सुरक्षा बलों ने बाहर रोक दिया था। इस दौरान देवेंद्र यादव ने अफसरों से मिलने की कोशिश की. लेकिन,उनकी कोई बात नहीं हो पाई. 

बता दें इसके पहले भी देवेंद्र यादव का पुलिस के साथ बहसबाजी का वीडियो वायरल हुआ था. बैनर-पोस्टर हटाने को लेकर देवेंद्र प्रशसानिक अधिकारियों से भिड़ गए थे.

    follow google newsfollow whatsapp