Chhattisgarh Elections 2023- चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और दो कलेक्टरों सहित आठ अधिकारियों का तबादला करने के दो दिन बाद पद शुक्रवार को पदस्थापना दी.
ADVERTISEMENT
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन और गृह विभाग की ओर से शाम को जारी आदेशों में तीन आईएएस और इतनी ही संख्या में आईपीएस अधिकारियों सहित अधिकारियों के नामों की घोषणा की गई.
आदेश में कहा गया है कि पंचायत विभाग के संचालक कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार के साथ प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा के पद पर तैनात इफ्फत आरा को संयुक्त सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, प्रबंध निदेशक मार्कफेड और प्रबंध निदेशक एनएएन (नागरिक पूर्ति निगम) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
अवनीश शरण बने बिलासपुर के कलेक्टर
2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश सरन, जो तकनीकी शिक्षा, रोजगार और प्रशिक्षण के निदेशक और छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार के रूप में तैनात थे, उनको बिलासपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
पुलिस विभाग में भी फेरबदल
राज्य के गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी राम गोपाल गर्ग, जो उप महानिरीक्षक (रायगढ़-शक्ति-जशपुर जिले) के पद पर तैनात थे, उनको दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में तैनात किया गया है.
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की 16वीं बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र शुक्ला को कोरबा एसपी बनाया गया है, जबकि सीएएफ की 19वीं बटालियन के कमांडेंट मोहित गर्ग राजनांदगांव एसपी होंगे.
जांजगीर-चांपा जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए जांच इकाइयों की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा को बिलासपुर का एएसपी नियुक्त किया गया है, जबकि अभिषेक कुमार झा, जो महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज के कार्यालय में एएसपी थे, उनको नियुक्त किया गया है. आदेश में कहा गया कि वे दुर्ग में एएसपी होंगी.
इन अधिकारियों का हुआ था तबादला
चुनाव आयोग के आदेश पर बुधवार की रात आठ अधिकारियों- रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, विशेष सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मनोज सोनी, राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा, कोरबा एसपी उदय किरण, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, बिलासपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग एएसपी संजय ध्रुव का तबादला कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- CG Elections: तीन एसपी, दो कलेक्टर समेत आठ अधिकारियों का तबादला, एक्टिव मोड में चुनाव आयोग
ADVERTISEMENT