CG Elections 2023: धरमलाल कौशिक के ‘धोखे’ वाले बयान पर बिफरे सीएम बघेल, कह दी ये बात

CM Baghel on Dharamlal Kaushik’s statement- छत्तीसगढ़ (CG elections 2023) में चुनाव करीब आते ही भाजपा (Chhattisgarh BJP) और कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के नेताओं के…

ChhattisgarhTak
follow google news

CM Baghel on Dharamlal Kaushik’s statement- छत्तीसगढ़ (CG elections 2023) में चुनाव करीब आते ही भाजपा (Chhattisgarh BJP) और कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के नेताओं के बीच तनातनी तेज हो गई है. अब भाजपा के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) के बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सोमवार को पलटवार किया है. बघेल ने पूर्व मंत्री कौशिक को धोखा देने की बात नहीं करने की भी नसीहत दे डाली. बता दें कि कौशिक ने भूपेश सरकार के भरोसे के सम्मेलन को लेकर हमला बोला था. इसे उन्होंने धोखे का सम्मेलन बताया था. इस पर बघेल ने डॉ. रमन सिंह की सरकार पर 15 साल तक धोखा देने का आरोप लगाया.

मुख्यमंत्री बघेल दुर्ग जिले के इस्पात नगरी भिलाई के सेक्टर-07 तालाब में शिव धाम सेवा समिति की ओर से सावन सोमवार के मौके पर आयोजित महा गंगा आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ में महिलाओं को युवाओं को, आदिवासियों को ,बेरोजगारों को, सभी वर्गों को भाजपा की रमन सरकार ने धोखा दिया है. छत्तीसगढ़ में वर्तमान कांग्रेस सरकार भरोसे की सरकार है. महंगी बिजली के लिए केंद्र सरकार दोषी है, राज्य सरकार 400 यूनिट तक आधी दरों पर बिजली दे रही है.”

‘धोखा तो भाजपा की रमन सरकार ने दिया…’

वरिष्ठ भाजपा नेता धरम लाल कौशिक के ‘धोखा’ वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि किसानों को 2100 रुपए देने का वादा भाजपा की रमन सरकार की ओर से किया गया था. 15 साल मौका मिला ₹2100 किसानों को मिला? 300 रुपए हर साल बोनस देने की बात कही थी किसानों को मिला? नहीं मिला.  उनके कार्यकाल में बेरोजगारों को भत्ता मिला? नहीं मिला. उनके कार्यकाल में आदिवासियों को, महिलाओं को केवल छलने का काम किया गया.

बघेल ने कहा, “महिलाओं के नाम पर राशन कार्ड बनाने के बाद चुनाव जीतने पर सभी का राशन कार्ड काटने का काम इन्हीं लोगों के द्वारा किया गया. महिलाओं, युवाओं और आदिवासियों को धोखा भाजपा सरकार के द्वारा दिया गया. जर्सी गाय और सभी को नौकरी देने की बात कही गई थी. सभी वर्ग को धोखा देने का काम भाजपा के डॉक्टर रमन सिंह की सरकार ने किया. इसलिए धोखा देने की बात धरमलाल कौशिक ना करें. यह धोखे की नहीं भरोसे की सरकार है.”

इसलिए बिजली हो रही महंगी…

बिजली महंगी होने के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि विदेशों से जो कोयला आता है उसे पाने के लिए केंद्र सरकार के की ओर से पावर प्लांट में उपयोग किया जा रहा है. उसके कारण बिजली की दर बढ़ रही है, महंगी हो रही है. इसलिए केंद्र सरकार को बिजली दर कम करने के लिए कहें. उन्होंने कहा,  “एनटीपीसी के सभी पावर प्लांट चाहे लारा का हो, सीपत का हो या फिर भिलाई का एनएसपीसीएल हो केंद्र के अधीन है. केंद्र चाहेगा तो रेट बढ़ेगा केंद्र नहीं जाएगा तो रेट नहीं बढ़ेगा. एनटीपीसी के सभी पावर प्लांट भारत सरकार की यूनिट है. वह बिजली दर बढ़ा रहे हैं इसलिए बिजली महंगी हो रही है. लेकिन फिर भी छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 400 यूनिट तक बिल आधा कर दिया गया है. हमने टाउनशिप में भी बिजली बिल आधा करने का फैसला लिया है.”

‘राहुल फिर से बीजेपी को करेंगे बेनकाब’

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जो सवाल लोकसभा में उठाते थे उससे सत्ताधारी लोग परेशान हो गए थे. इसी कारण उनकी सदस्यता रद्द किए थे. उनके बंगले को खाली कराया गया था. हर स्तर पर कोशिश की गई परंतु सत्य की जीत हुई है. उन्होंने कहा,  “सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया उसका हम स्वागत करते हैं और सम्मान करते हैं. राहुल अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीजेपी सरकार को बेनकाब करेंगे ऐसा पूरे हिंदुस्तान को, इंडिया को विश्वास है.”

‘घबराई हुई है बीजेपी’

26 दलों के गठबंधन इंडिया के नाम पर कोर्ट में पीआईएल लगाए जाने के सवाल पर बघेल ने कहा कि बीजेपी घबराई हुई है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बयान दे चुके हैं , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बयान दे चुके हैं, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी बयान दे चुके हैं, भाजपा गठबंधन के कारण घबराई हुई है.”

यह भी पढ़ें- अमृत भारत स्टेशन योजना पर सीएम बघेल का निशाना, कहा- कहीं रेलवे स्टेशन को निजी हाथों में न सौप दे मोदी सरकार

    follow google newsfollow whatsapp