Lok Sabha Election 2024: चुनावी समर के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी कार्टून पोस्टर के जरिए कांग्रेस पर निशाना साध रही है. हर दिन सोशल मीडिया पर बीजेपी नया पोस्टर जारी कर विपक्ष पर तंज कसती है. इस कड़ी में मंगलवार को नए पोस्टर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने लिखा-नई सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों की जिंदगी जेल में गुजरेगी.
ADVERTISEMENT
बता दें, छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी विपक्षी दल INDIA गठबंधन पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कार्टून जारी करते हुए बीजेपी ने क्या कुछ लिखा देखें-
इसके अलावा सोमवार को एक नया पोस्ट जारी करते हुए बीजेपी ने लिखा था- कांग्रेस का हाथ, झूठ के साथ.
वहीं 20 मई को जारी कार्टून पोस्टर में बीजेपी ने लिखा था- कांग्रेस के मेनिफेस्टो का एक नमूना.
साथ ही 19 मई को बीजेपी ने एक और पोस्टर जारी करते हुए लिखा- इंडी गठबंधन की भ्रष्टाचारी कुल्हाड़ी को विकसित भारत से दूर रखने के लिए अमिट स्याही का उपयोग करें.
कांग्रेस ने दिया जवाब
वहीं कांग्रेस ने इन आरोपों पर कहा कि बीजेपी के पास कोई मु्द्दा नहीं बचा है इसलिए वो इस तरीके के कार्टून जारी कर जनता को बरगलाने का काम कर रही है. बीजेपी असल मुद्दों पर कभी बात नहीं बात करती और लोगों को सिर्फ भटकाने का काम करती है.
ADVERTISEMENT