Apple Alert Phone Hacking- कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को दावा किया कि उनके कार्यालय के लोगों और अन्य विपक्षी नेताओं के फोन को सरकार की ओर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐपल की ओर से वार्निंग भेजी गई है जिसमें राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा उनके फोन को निशाना बनाने बात कही गई है. गांधी ने जिन नेताओं के फोन को निशाना बनाए जाने का दावा किया है उसमें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) का भी नाम है. वहीं इस मामले में सिंहदेव ने कहा है कि वे भाजपा के हर गलत काम को चुनौती देना जारी रखेंगे.
ADVERTISEMENT
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को एप्पल फोन निर्माता से प्राप्त वार्निंग ई-मेल की एक प्रति दिखाई, जिसमें कहा गया था कि “राज्य प्रायोजित हमलावर उनके फोन को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “देश में विपक्ष के नेताओं को ऐपल का नोटिस आया है. जिसमें लिखा है कि- सरकार द्वारा आपके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है. ये मैसेज मेरे ऑफिस के लोगों के साथ ही विपक्ष के कई नेताओं को आया है. हमारे पास इसकी पूरी लिस्ट है.”
उन्होंने कहा कि केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, टीएस सिंहदेव और कई अन्य विपक्षी नेताओं को ऐपल का एलर्ट मिला है.
उन्होंने कहा, “हम डरे हुए नहीं हैं. आप जितनी चाहें उतनी (फोन) टैपिंग कर सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर आप मेरा फोन लेना चाहते हैं, तो मैं आपको दे दूंगा…”
टीएस सिंहदेव ने क्या कहा?
टीएस सिंहदेव ने एक्स पर ऐप्पल से प्राप्त संदेश के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, “ये सियासत है कि लानत है सियासत पे ‘सदा’, ख़ुद हैं मुजरिम बने क़ानून बनाने वाले. क्या करदाताओं का पैसा खर्च करने का यह सबसे इष्टतम तरीका है? जन प्रतिनिधियों की जासूसी? राजनीतिक युद्ध के मैदान में विपक्षी दलों के गठबंधन को हराने में असमर्थ भाजपा नेतृत्व डरा हुआ है और हमारे खिलाफ नाजायज तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है. इसे बिल्कुल स्पष्ट कर दिया जाए, इस तरह की चालें कमजोरों और भ्रष्टों को डरा सकती हैं – हम भाजपा के हर गलत काम को चुनौती देना जारी रखेंगे.”
Apple के एलर्ट में क्या है?
ऐपल के संदेश में कहा गया है, “चेतावनी: राज्य प्रायोजित हमलावर आपके आईफोन को निशाना बना सकते हैं. Apple का मानना है कि आपको राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, जो आपके Apple ID से जुड़े iPhone से दूर से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं. ये हमलावर संभवतः आप कौन हैं या आप क्या करते हैं, इसके कारण आपको व्यक्तिगत रूप से निशाना बना रहे हैं. यदि आपके डिवाइस से छेड़छाड़ की गई है राज्य-प्रायोजित हमलावर, वे आपके संवेदनशील डेटा, संचार, या यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफ़ोन तक दूरस्थ रूप से पहुंचने में सक्षम हो सकते हैं. हालांकि यह संभव है कि यह एक गलत अलार्म है, कृपया इस चेतावनी को गंभीरता से लें.”
राहुल ने बताया क्यों हो रही है जासूसी
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, “देश में नंबर 1 है – अडानी, नंबर 2 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और नंबर 3 अमित शाह. ”
अपनी बात पर जोर देने के लिए एक पुरानी कहानी सुनाते हुए गांधी ने कहा कि पुराने समय में एक राजा था, जिसकी आत्मा एक तोते में बसती थी. उसी तरह नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी के अंदर बसती है. यह बात विपक्ष को पता चल चुकी है. इसलिए अडानी को हमने ऐसा घेरा है कि वो बचकर नहीं निकल सकते.
उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी के साथ है. सच्चाई यह है कि सत्ता किसी और के हाथ में है. जैसे ही अडानी को छुआ जाता है, जासूसी करने वाली खुफिया एजेंसियां तैनात हो जाती हैं.”
उन्होंने कहा, “अडानी बच नहीं सकते, हमने उन्हें घेर लिया है. ध्यान भटकाने वाली राजनीति हो रही है.”
इन नेताओं ने भी किया दावा
कुछ विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें ऐप्पल से संदेश प्राप्त हुए हैं, जिसमें उन्हें “राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा उनके आईफ़ोन से दूर से छेड़छाड़ करने की कोशिश करने” की चेतावनी दी गई है और उन्होंने कथित स्क्रीनशॉट को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है.
शिव सेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, कांग्रेस के शशि थरूर और उनकी पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर एप्पल का संदेश साझा किया. सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी को भी ऐसा ही संदेश मिला.
मोइत्रा ने स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा, “एप्पल से मुझे संदेश और ईमेल मिला है जिसमें मुझे चेतावनी दी गई है कि सरकार मेरे फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है.”
भाजपा ने क्या कहा?
विपक्षी नेताओं को जवाब देते हुए, बीजेपी के अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सामान्य संदिग्धों द्वारा ‘राज्य प्रायोजित’ हमले पर हंगामा खड़ा करना और शहीद होने का नाटक करना अच्छी बात है… लेकिन यह हो-हल्ला, पूरी संभावना है अतीत की तरह व्यंग्य के रूप में समाप्त हो जाएगा! Apple के स्पष्टीकरण का इंतज़ार क्यों न किया जाए?”
इसे भी पढ़ें- पाटन में ED और IT के जरिए चुनाव लड़ेगी भाजपा: सीएम भूपेश बघेल
ADVERTISEMENT