बघेल-गहलोत-केजरीवाल पर अनुराग का निशाना, कहा- इनको दे देना चाहिए था इस्तीफा

Anurag Thakur Chhattisgarh Visit- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को…

ChhattisgarhTak
follow google news

Anurag Thakur Chhattisgarh Visit- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था. लेकिन अभी तक इन्होंने पद नहीं छोड़ा है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी भाजपा नेता ने जमकर निशाना साधा.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानन्द हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “राजस्थान और छत्तीसगढ़ दो ऐसे राज्य हैं जहां मुख्यमंत्री के करीबी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और उनके पास से करोड़ों रुपये और सोना बरामद हुआ. उन्हें (सीएम को) इस्तीफा दे देना चाहिए था. लेकिन उन्होंने अभी तक पद नहीं छोड़ा है. अब लोग उन्हें (आगामी विधानसभा चुनाव में) बाहर कर देंगे.”

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री कुछ कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचे.

‘केजरीवाल की भी आएगी बारी…’

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और अन्य लोग एक उत्पाद शुल्क नीति मामले के सिलसिले में जेल में बंद हो गए हैं और इनके “सरगना” जो अभी बाहर हैं, उनकी बारी भी आएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने दावा किया कि जो लोग ”भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत” का नारा देकर सत्ता में आये थे वे भ्रष्टाचार में डूबे हुए पाए गए.

संजय सिंह की गिरफ्तारी पर रार

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को बुधवार को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय ने 2021-22 दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी को लेकर आप ने भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ केजरीवाल के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, “लोग अरविंद केजरीवाल जी पर हंस रहे हैं और उनके चेहरे पर तनाव देखा जा सकता है. ये वो लोग हैं जो ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ का नारा लगाकर आए थे और अब भ्रष्टाचार में डूबे हुए पाए जाते हैं.’

भाजपा नेता ने कहा, पंजाब में वह (आप) सत्ता में आई और दो महीने के भीतर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफा देना पड़ा. ठाकुर ने कहा,”केजरीवाल जी के पास उस शराब घोटाले का कोई जवाब नहीं है जिसने उन्हें शर्मसार किया है. अब तक उपमुख्यमंत्री (दिल्ली के) और अन्य लोग जेल जा चुके हैं, लेकिन सरगना अभी भी बाहर है. जांच चल रही है और सरगना की भी बारी आएगी.”

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जिन लोगों को ‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’ बांटा था, वे पिछले एक साल से जेल में हैं. उन्हें प्रमाण पत्र बांटने का अधिकार किसने दिया? उन्होंने कहा, “अगली किसकी बारी है, ये मीडिया की हेडलाइन बनने की तैयारी है.”

जातिगत जनगणना पर क्या बोले?

बिहार सरकार की ओर से किए गए जाति सर्वेक्षण के बारे में पूछे जाने पर, ठाकुर ने उल्लेख किया कि पीएम मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार गरीबों, दलितों और शोषितों के लिए है. उन्होंने कहा, “सबसे बड़ा समुदाय गरीबों का है और हमें उन्हें गरीबी से बाहर लाना है. मोदी जी की सरकार के पिछले नौ वर्षों में देश में 18.5 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है.” आंकड़े बताते हैं कि देश में गरीबों के कल्याण के लिए कितने काम हुए हैं. उन्होंने दावा किया, जब कांग्रेस और उसके सहयोगियों के पास इसका जवाब नहीं था, तो उन्होंने जाति के मुद्दे का सहारा लिया.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव: खड़गे ने पीएम मोदी पर लगाया मुख्यमंत्रियों को धमकाने का आरोप, बताया ‘झूठों का सरदार’

    follow google newsfollow whatsapp