TS Singh Deo Interview: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव पार्टी के कुछ फैसलों से असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ Tak से बातचीत के दौरान साफ कहा कि वे इससे सहमत नहीं हैं. हालांकि टीएस सिंहदेव को पूरी उम्मीद है कि कम से कम आठ लोकसभा सीट में कांग्रेस की अच्छी स्थिति है जबकि तीन में मेहनत करने की जरूरत है.
ADVERTISEMENT
चुनाव नहीं लड़ने के पीछे उन्होंने पारिवारिक और निजी कारण बताया. वहीं बागी नेताओं की वापसी को लेकर सिंहदेव ने कहा कि इतनी जल्दी वापसी नहीं होना चाहिए पर यह पार्टी का निर्णय है.
साथ ही सरगुजा लोकसभा सीट से महिला प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहा, “इस बार हमने महिला प्रत्याशी दिया है जुझारू है मेहनती हैं.”
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी जी के साथ 4000 से ज्यादा किलोमीटर की यात्रा की. इस बार हम अच्छी चुनौती पेश कर रहे हैं. साथ ही चिंतामणि महाराज को लेकर उन्होंने कहा कि पहले वह भारतीय जनता पार्टी में ही थे बाद में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था. देखें टीएस सिंहदेव के साथ खास बातचीत-
ADVERTISEMENT