Raipur Lok Sabha Seat: रायपुर लोकसभा सीट में इस बार सभी की निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि यहां से बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल चुनावी मैदान पर हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ विकास उपाध्याय को मौका दिया है. बृजमोहन अग्रवाल 1990 से चुनाव जीतते आ रहे हैं. वो आज तक कोई भी चुनाव नहीं हारे. वहीं विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम से विधायक रह चुके हैं लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में वो राजेश मूणत के हाथों चुनाव हार गए.
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ तक की टीम ने रायपुर में चाय की चुस्की के साथ चौपाल लगाई और ये जानने कि कोशिश की गई कि रायपुर सीट में किसका पलड़ा भारी है. ज्यादातर लोगों ने कहा कि बृजमोहन जन के नेता हैं. उनका जनाधार अच्छा है. ऐसे में बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीत सकते हैं. लोगों ने तो ये तक कह दिया कि पूरे भारत में बृजमोहन अग्रवाल रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीतेंगे. कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि अगर बृजमोहन चुनाव जीतते हैं तो उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह जरूर मिलेगी.
देखें ये खास चौपाल.
ADVERTISEMENT