Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: काउंटिंग से पहले बवाल! देवेंद्र यादव को गड़बड़ी की आशंका

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब नतीजों का इंतजार है लेकिन इस बीच अब कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं.

follow google news

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब नतीजों का इंतजार है लेकिन इस बीच अब कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं. बिलासपुर लोकसभा सीट (Bilaspur Lok Sabha Seat) से कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) ने मतगणना से पहले निर्वाचन आयोग से शिकायत की है कि जिसमें उन्होंने गड़बड़ी की आशंका जताई है.

देवेंद्र यादव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से गड़बड़ी की आशंका जताई. उन्होंने 17c बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, और वी.वी. पैंट में असमानता को मुद्दा बनाया.

मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है. मतगणना से पहले निर्वाचन और ईवीएम मशीन को लेकर उन्होंने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, कुल 28 बैलट यूनिट ऐसे थे जिन पर नंबर अपूर्ण पाए गए. कई मशीनों में मुद्रित संख्या का उल्लेख ही नहीं किया गया था. देखें उनके साथ छत्तीसगढ़ Tak की पूरी बातचीत-

    follow google newsfollow whatsapp