Chhattisgarh Lok Sabha Election Voting: सात सीटों पर आखिरी जंग, पब्लिक करेगी बड़ा फैसला

अक्षय दुबे 'साथी'

06 May 2024 (अपडेटेड: May 6 2024 8:03 PM)

केंद्रीय बलों की 202 कंपनियों और पुलिस बल और जिला रिजर्व गार्ड के 60,000 से अधिक कर्मियों की तैनाती के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच, छत्तीसगढ़ की शेष सात लोकसभा सीटों पर मंगलवार को तीसरे चरण में मतदान होगा.

follow google news

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024- केंद्रीय बलों की 202 कंपनियों और पुलिस बल और जिला रिजर्व गार्ड के 60,000 से अधिक कर्मियों की तैनाती के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच, छत्तीसगढ़ की शेष सात लोकसभा सीटों पर मंगलवार को तीसरे चरण में मतदान होगा, जिसमें 168 उम्मीदवार मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें...

मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने 2004, 2009 और 2014 के आम चुनावों में राज्य की 11 में से 10 सीटें जीती थीं. साल 2019 में, भाजपा को नौ निर्वाचन क्षेत्र और कांग्रेस को 2 सीटें मिलीं थी.

कुल 1,39,01,285 मतदाता सात सीटों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं, जिनमें हाई-प्रोफाइल रायपुर भी शामिल है, जहां राज्य के मंत्री और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से है.

कोरबा सीट पर भाजपा ने अपनी प्रभावशाली महिला नेता और पूर्व सांसद सरोज पांडे को कांग्रेस की मौजूदा सांसद और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत के खिलाफ मैदान में उतारा है.

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. देखें विश्लेषण-

    follow google newsfollow whatsapp