Bastar: Mahesh Kashyap BJP Bastar Chhattisgarh Lok Sabha election result 2024: बस्तर में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप (Mahesh Kashyap) ने कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा(Kawasi Lakhma) को हरा दिया है. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019( Lok Sabha Election 2019) में कांग्रेस के दीपक बैज ने जीत हासिल की थी.
ADVERTISEMENT
क्या थे 2019 के नतीजे?
लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस के दीपक बैज ने इस सीट पर बीजेपी के बैदूराम कश्यप को 38 हजार 9 सौ 82 से वोट से हराया था. दीपक बैज को 4,02,527 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के बैदूराम कश्यप को 3,63,545 वोट मिले थे.
कौन हैं महेश कश्यप?
महेश कश्यप साल 2001 से 2007 तक विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री रहे. वे बजरंग दल और RSS से जुड़े हुए थे. हिंदू नेता होने के कारण, उन्हें भाजपा ने चुनाव में उतारा. साल 2014 में पंचायत चुनाव जीतकर वे ग्राम पंचायत कलचा के सरपंच बने और उन्हें बस्तर सरपंच संघ का अध्यक्ष बनाया गया था.
कौन हैं कवासी लखमा?
कवासी लखमा कांग्रेस के कद्दावर आदिवासी नेता हैं. वे कोंटा विधानसभा से लगातार 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. पूर्व की कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रह चुके हैं. झीरम कांड में उनकी जान बच गई थी, इसलिए कई बार उनपर भी सवाल उठते रहे हैं. लखमा हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं.
ADVERTISEMENT