Congress Manifesto 2024: आरक्षण, कर्जमाफी, 25 लाख की हेल्थ इंश्योरेंस, जातिगत जनगणना.... कांग्रेस के बड़े चुनावी वादे

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसे 'न्याय पत्र' नाम दिया गया है. मैनिफेस्टो में कांग्रेस ने किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई बड़े चुनावी वादे किए हैं.

Congress Manifesto 2024

Congress Manifesto 2024

follow google news

Congress Manifesto 2024- जातिगत जनगणना, एमएसपी को कानूनी दर्जा, कर्जमाफी आयोग, रोजगार की गारंटी, 25 लाख की हेल्थ इंश्योरेंस, गरीब महिलाओं को एक लाख की मदद, 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा खत्म करने और रिजर्वेशन सीमा बढ़ाने की बात, इन तमाम वादों के साथ कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसे 'न्याय पत्र' नाम दिया गया है. मैनिफेस्टो में कांग्रेस ने किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई बड़े चुनावी वादे किए हैं. इसमें 25 तरह की गारंटी दी गई हैं.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:42 PM • 05 Apr 2024

    Congress Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र की 10 प्रमुख बातें

    Congress Manifesto 2024: कांग्रेस के घोषणापत्र की 10 प्रमुख बातें

    1- कांग्रेस ने वादा किया है कि जातियों और उपजातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की गणना के लिए एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना की जाएगी. फिर इसके आंकड़ों के आधार पर नीतियां बनाई जाएगी.

    2- कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि SC, ST और OBC के लिए आरक्षण की सीमा 50 फीसदी तक बढ़ाई जाएगी.

    3- वहीं कांग्रेस ने कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत का आरक्षण बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों और समुदायों के लिए लागू किया जाएगा.

    4- इसके साथ ही एक साल के अंदर SC, ST और OBC के लिए आरक्षित पदों की सभी बैकलॉग रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी.

    5- लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने वादा किया है कि कांग्रेस सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में परमानेंट नौकरियों की संविदा व्यवस्था को खत्म कर दिया जाएगा.

    6- पार्टी का वादा है कि घर-निर्माण, व्यवसाय शुरू करने और संपत्ति खरीदने के लिए SC और ST को मिलने वाले संस्थागत ऋण को बढ़ाया जाएगा.

    7-  कांग्रेस ने कहा है कि भूमि सीमा अधिनियम के तहत गरीबों को सरकारी भूमि और अधिशेष भूमि के वितरण की निगरानी के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी.

    8- विपक्षी पार्टी के घोषणा पत्र में कहा गया है कि SC और ST समुदायों से संबंधित ठेकेदारों को ज्यादा सार्वजनिक कार्य कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए पब्लिक खरीद पॉलिसी का दायरा बढ़ाया जाएगा.

    9- कांग्रेस ने कहा है कि OBC , SC और ST छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की धनराशि दोगुनी की जाएगी, खासकर हाइयर एजुकेशन के लिए. SC और ST छात्रों को विदेश में पढ़ने में सहायता और उनके लिए पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप की संख्या दोगुनी की जाएगी.

    10- कांग्रेस का वादा है कि गरीबों, SC और ST छात्रों के लिए आवासीय विद्यालयों का एक नेटवर्क बनाया जाएगा और इसे हर ब्लॉक तक बढ़ाया जाएगा.

     

  • 03:37 PM • 05 Apr 2024

    Lok Sabha Elections: कांग्रेस ने युवाओं, महिलाओं और किसानों को दी ये गारंटी

    Lok Sabha Elections: कांग्रेस ने युवाओं, महिलाओं और किसानों को अपने घोषणा पत्र में ये गारंटी दी है- 

    1- एक लाख शिक्षित युवाओं को पहली नौकरी.

     

    2- किसानों का कर्ज माफ होगा.

     

    3- MSP की कानूनी गारंटी.

     

    4- जातिगत जनगणना करके गरीबों को लाभ दिलाएंगे.

     

    5- गरीब परिवार की मुखिया महिला को सालाना एक लाख रुपए देंगे.

     

    6- दैनिक मजदूरी कम से कम 400 रुपए होगी जो मनरेगा में भी लागू होगी.

     

  • 03:28 PM • 05 Apr 2024

    Congress Manifesto 2024: अग्निपथ योजना और जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस ने क्या कहा?

    Congress Manifesto 2024: कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा, "हम तुरंत जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करेंगे." इसमें कहा गया है कि वह शहरी बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण, नवीकरण में शहरी गरीबों के लिए काम की गारंटी देने वाला एक शहरी रोजगार कार्यक्रम शुरू करेगा. पार्टी ने दस्तावेज़ में कहा कि वह अग्निपथ कार्यक्रम को समाप्त कर देगी और सशस्त्र बलों को पूर्ण स्वीकृत ताकत हासिल करने के लिए सामान्य भर्ती फिर से शुरू करने का निर्देश देगी.

  • 02:20 PM • 05 Apr 2024

    Congress Manifesto 2024: किसानों के लिए कांग्रेस का बड़ा वादा, एमएसपी के लिए कही ये बात

    Congress Manifesto 2024: कांग्रेस ने किसानों के लिए बड़ा वादा करते हुए कहा कि वे स्वामीनाथन की सिफारिश के अनुसार हर साल सरकार की ओर से घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देगी. 

  • 02:18 PM • 05 Apr 2024

    Congress Manifesto 2024: युवाओं के लिए कांग्रेस का बड़ा वादा, Apprenticeship की गारंटी

    Congress Manifesto 2024: इसमें कहा गया है कि यह 25 वर्ष से कम आयु के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या स्नातक को एक साल की प्रशिक्षुता (Apprenticeship) प्रदान करने के लिए एक नए 'शिक्षुता अधिकार अधिनियम' की गारंटी देता है.

     

  • 02:15 PM • 05 Apr 2024

    Congress Manifesto 2024: आरक्षण और जातिगत जनगणना पर कांग्रेस का बड़ा दांव

    Congress Manifesto 2024: पार्टी ने वादा किया कि अगर कांग्रेस 19 अप्रैल से शुरू होने वाले आम चुनावों में सत्ता में आती है तो एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा बढ़ाने के लिए एक संवैधानिक संशोधन पारित करेगी. कांग्रेस ने यह भी कहा कि वह देश भर में सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना कराएगी. लोगों से धर्म, भाषा, जाति से परे देखने और लोकतांत्रिक सरकार स्थापित करने के लिए बुद्धिमानी से चयन करने की अपील करते हुए पार्टी ने कहा कि आम चुनाव शासन की शैली को मौलिक रूप से बदलने का अवसर प्रदान करते हैं. 

  • 02:14 PM • 05 Apr 2024

    Congress Manifesto 2024: कांग्रेस का वादा- 30 लाख सरकारी नौकरी, 25 लाख का कैशलेस बीमा

    Congress Manifesto 2024:कांग्रेस ने केंद्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर स्वीकृत पदों पर लगभग 30 लाख रिक्तियों (खाली पदों) को भरने का भी वादा किया और कहा कि स्वास्थ्य देखभाल के लिए 25 लाख रुपये तक के कैशलेस बीमा के राजस्थान मॉडल को अपनाया जाएगा.

  • 02:11 PM • 05 Apr 2024

    Congress Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दी 25 गारंटी

    Congress Manifesto 2024: कांग्रेस का घोषणापत्र, पांच "न्याय के स्तंभों" और उनके तहत 25 गारंटियों पर केंद्रित है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख- सोनिया गांधी और राहुल गांधी की उपस्थिति में इसे एआईसीसी मुख्यालय में जारी किया गया.

    न्याय पत्र शीर्षक वाले दस्तावेज़ में, विपक्षी दल ने कहा कि अगर वह सत्ता में आती है तो वह बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों, समुदायों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत कोटा लागू करेगी.

follow google newsfollow whatsapp