CG NEWS LIVE: मंगलवार को छत्तीसगढ़ में क्या-क्या हुआ? छत्तीसगढ़ के बड़े राजनीतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, अपराध और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:29 PM • 23 Apr 2024
पीएम मोदी की जाजंगीर में सभा, तगड़ा माहौल, देखें क्या बोले प्रधानमंत्री
- 01:55 PM • 23 Apr 2024
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां, जानें कहां-कहां होगी सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सरगुजा, महासमुंद और जांजगीर-चांपा में लोकसभा चुनाव रैलियों को संबोधित करेंगे. एक अधिकारी ने कहा, वह मंगलवार दोपहर रायगढ़ हवाई पट्टी पहुंचेंगे और फिर जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वह बाराद्वार गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे. अधिकारी ने बताया कि शाम को वह धमतरी जिले के श्यामतराई गांव में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे, जो महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. प्रधानमंत्री रात भर रायपुर के राजभवन में रुकेंगे और फिर बुधवार सुबह एक रैली को संबोधित करने के लिए सरगुजा के अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे. बाद में, वह रायगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहरी) लखन पाटले ने कहा कि रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे और राजभवन के बीच लगभग 2,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. महासमुंद में 26 अप्रैल और सरगुजा व जांजगीर-चांपा में 7 मई को वोटिंग होगी.
- 01:51 PM • 23 Apr 2024
किसानों के बीच पहुंचे बघेल, कहा- हाथ ही बदलेगा हालात
राजनांदगांव सीट से लोकसभा प्रत्याशी और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल चुनाव प्रचार के दौरान खैरागढ़ के पिपलाकछार पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से बातचीत की. इसका वी़डियो एक्स पर साझा करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा, "किसान समझते हैं कि छत्तीसगढ़ में हाथ ने ही बदले उनके हालात और अब देश में भी "हाथ ही बदलेगा हालात"."
- 01:34 PM • 23 Apr 2024
साय ने कांग्रेस का किया धन्यवाद, बघेल पर भड़के
छत्तीसगढ़ के सीएम ने राजनांदगांव में एक सभा के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी का बहुत-बहुत धन्यवाद. भूपेश बघेल जैसे दागदार चेहरे को उसने राजनांदगांव में प्रत्याशी बनाकर भेजा है. हमारा काम बहुत आसान हो गया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैसे भ्रष्ट और दागदार नेता को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने हमारा काम आसान कर दिया है. भूपेश बघेल के प्रत्याशी बनने से राजनांदगांव में भारतीय जनता पार्टी की जीत की राह और आसान हो गई है. जनता कांग्रेस को राजनांदगांव से बेदखल करने वाली है.”
- 01:31 PM • 23 Apr 2024
पीएम मोदी पर भड़के टीएस सिंहदेव, जानें क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व पीएम डॉ रमन सिंह पर दिए गए बयान को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत में हड़कंप है. प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक्स पर पोस्ट किया है, "18 साल पहले एक संवेदनशील और ज्ञानी प्रधानमंत्री ने समता की बात की - गरीबों, वंचितों को भारत में उनका अधिकार देने की। कल एक संवेदनहीन और भेदभावपूर्ण प्रधानमंत्री ने उसी बात का दुरुपयोग कर के देश को बांटने की कोशिश की। याद रखियेगा, मनमोहन सिंह जी की इसी सोच ने भारत के 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उठाया था. और नरेंद्र मोदी की सोच ने 23 करोड़ को वापस गरीबी में धकेल दिया, 50 सालों की सबसे अधिक बेरोज़गारी दी। सही नेतृत्व का चुनाव ही भारत को इस अंधकार से निकाल सकता है - सचेत हो जाइए, यह समय बहुत महत्वपूर्ण है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT