Bhupesh Baghel on CM Vishnu Deo Sai- छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप में बेतहाशा वृद्धि हुई है. वहीं अपने-अपने प्रतिद्वंदियों पर हमला बोलने के लिए नए नई शब्दावली भी गढ़ी जा रही है. लिहाजा प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सांय-सांय कहते हुए फिर रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने सांय-सांय कहकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया, “मैंने पहले ही कहा था कि पुराना दौर फिर लौट आया है. “वसूली की गारंटी” देखिए कैसे “सांय-सांय” काम कर रही है. वसूली गिरोह हर स्तर पर सक्रिय हो चुका है.”
“मैंने पहले ही कहा था कि पुराना दौर फिर लौट आया है. “वसूली की गारंटी” देखिए कैसे “सांय-सांय” काम कर रही है. वसूली गिरोह हर स्तर पर सक्रिय हो चुका है.”
वहीं उन्होंने एक और एक्स पोस्ट में लिखा, “7 किलो चावल हुआ बंद सांय-सांय.”
पहले भी सांय-सांय बोलते रहे हैं बघेल
यह पहली बार नहीं है जब भूपेश बघेल सांय-सांय लिखते या बोलते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों 28 मार्च को भी उन्होंने ऐसा ही एक एक्स पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था, “कैसे सब कुछ बंद हो रहा है साँय साँय. 7 किलो चावल हुआ बंद. नमक हुआ बंद. चना हुआ बंद. देखें बदला हुआ राशनकार्ड…”
राजनांदगांव सीट में होगा खेला?
बता दें कि पाटन से विधायक और पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उनके सामने बीजेपी से मौजूदा सांसद संतोष पांडेय ताल ठोक रहे हैं. चुनावी मैदान में उतरने के बाद बघेल हर रोज बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. हालांकि इस सीट पर बघेल कितने मजबूत हैं ये वक्त ही बताएगा.
ADVERTISEMENT