Mrawahi Chaupal: जोगीसार के किसानों ने उठाए सरकार की मंशा पर सवाल, समर्थन मूल्य को लेकर कह दी ऐसी बात

ChhattisgarhTak

07 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 8 2024 1:59 PM)

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पहले कैबिनेट मीटिंग के बाद किसानों को धान का मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल देने की बात कही थी, लेकिन 3 कैबिनेट बैठक होने के बाद भी अब तक 3100 रुपए को लेकर कोई पहल नहीं हुई.

follow google news

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनते और पहले कैबिनेट मीटिंग के बाद किसानों को धान का मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल देने की बात कही थी, लेकिन 3 कैबिनेट बैठक होने के बाद भी अब तक 3100 रुपए को लेकर कोई पहल नहीं हुई.

BJP in its manifesto had talked about giving the price of paddy to the farmers at ₹ 3100 per quintal after the formation of the government and the first cabinet meeting, but even after 3 cabinet meetings, no initiative has been taken till now regarding ₹ 3100.

    follow google newsfollow whatsapp