Chhattisgarh News- फिर सड़क पर उतरे MLA रिकेश सेन, अब किया ये काम

भिलाई नगर के लोगों को हेलमेट के लिए जागरूक करने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन फिर सड़क पर उतरे. विधायक ने एक हजार से अधिक निःशुल्क हेलमेट बांटने का अभियान शुरू किया है.

follow google news

Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के  सुपेला राष्ट्रीय राजमार्ग -53 पर मौर्या चंद्रा चौराहे के पास पुलिस टीम ने जब बिना हेलमेट लगाए कुछ दोपहिया वाहन चालकों को देखा तब वे भागने लगे. कुछ लोग बिना हेलमेट लगाए पुलिस अधिकारियों तक पहुंचे. इस बीच अचानक सड़क पर वैशाली नगर भाजपा विधायक रिकेश सेन भी दिखाई पड़े.

बाईक चालक और सवारों के बीच पहुंचे विधायक रिकेश सेन ने उन्हें 1 फरवरी से हेलमेट की अनिवार्यता और हेलमेट बगैर वाहन चलाने के ख़तरों के प्रति आगाह करते हुए उनसे हाथ जोड़कर अपील की. साथ ह8 उन्हें निःशुल्क हेलमेट भी दिया.

देखें इस दौरान भाजपा विधायक रिकेश सेन छत्तीसगढ़ Tak से क्या कहा-

    follow google newsfollow whatsapp