CG Lok Sabha Elections 2024: महासमुंद की इस महिला का महतारी वंदन योजना को लेकर क्यों फूटा गुस्सा?

लोकसभा चुनाव से पहले जनता की राय जानने के लिए छत्तीसगढ़ Tak ने चौपाल लगाई. इस दौरान लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी.

follow google news

Chhattisgarh’s Women on Mahtari Vandan Yojna- लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) से पहले छत्तीसगढ़ की जनता अपने मुद्दों और समस्याओं को लेकर सजग हो गई है. महासमुंद लोकसभा सीट (Mahasamund Lok Sabha Seat ) को लेकर भी दावेदारों के लिए अटकलों का दौर जारी है. इस बीच जनता की राय जानने के लिए छत्तीसगढ़ Tak ने चौपाल लगाई. इस दौरान लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी.

छत्तीसगढ़ Tak की इस खास चौपाल में महिलाओं ने महतारी वंदन योजना को लेकर साय सरकार को जमकर सुनाया. इसके अलावा मोदी की अन्य गारंटियों पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने वादा किया है कि वह मोदी की सभी गारंटियों को पूरी करेगी. इस बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र भी जारी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आम चुनाव से पहले साय सरकार किन-किन वादों को पूरा करती है.

इसे भी देखें- CG Lok Sabha Elections 2024: सरगुजा लोकसभा सीट से रेणुका नहीं तो कौन? सुनिए, जनता ने क्या कहा

    follow google newsfollow whatsapp