महिला नक्सली ने किया सरेंडर, खोल दिए कई राज!

देखें आत्म समर्पित नक्सली रंजीता से एक्सक्लूसिव बातचीत-

follow google news

Naxalism in Chhattisgarh- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया है. 2016 से रंजीता उर्फ हिड़मे कवासी नक्सलियों के साथ काम कर रही थीं.

साल 2019 को पुलिस और नक्सलियों के बीच महाराष्ट्र के तांडा में हुई मुठभेड़ में भी शामिल हुई थीं. इनके खिलाफ छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में 20 मामले दर्ज हैं. अभी पुलिस ने पुनर्वास योजना के तहत  उनको 25  हजार का चेक दिया. महिला नक्सली रंजीता उर्फ हिड़मा कवासी सुकमा की रहनी वाली हैं.

देखें आत्म समर्पित नक्सली रंजीता से एक्सक्लूसिव बातचीत-

    follow google newsfollow whatsapp