ADVERTISEMENT
VHP Chief on Baghel Government- छत्तीसगढ़ की तत्कालीन कांग्रेस सरकार की गाय और राम से जुड़ी योजनाओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गोबर-गोमूत्र खरीदी को लेकर छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार ने अच्छा काम किया.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और विहिप के नेता गाय और राम से जुड़ी तत्कालीन बघेल सरकार की योजनाओं का खुलकर तारीफ करते रहे हैं.
बता दें कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत 20 जुलाई, 2020 को की थी. इस योजना के तहत राज्य के किसानों और पशुपालकों से गाय का गोबर और गोमूत्र की खरीदी की जाती थी.
गोबर-गोमूत्र खरीदी की सराहना की लेकिन इन मामलों में घेरा
इसे लेकर अब विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बघेल सरकार की गाय से जुड़ी योजनाएं, गोबर-गोमूत्र खरीदी वगैरह की उन्होंने खुद सराहना की है. लेकिन बघेल सरकार हिंदू-मुस्लिम-ईसाई विवाद में संतुलन नहीं रख पाई.
हिंदू-मुस्लिम-ईसाई विवाद और राम वन गमन पथ मार्ग पर दिया बयान
विहिप नेता ने न्यूज Tak के कार्यक्रम मंच पर छत्तीसगढ़ Tak के अक्षय दुबे ‘साथी’ के सवाल पर चर्च, हिंदू-मुस्लिम-ईसाई विवाद और राम वन गमन पथ मार्ग को लेकर बघेल सरकार पर टिप्पणी की.
इसे भी पढ़ें- गौठान योजना: बघेल की इस योजना में क्या है खास जिसे बंद नहीं करेगी बीजेपी सरकार?
ADVERTISEMENT