Chhattisgarh Naxal Attack- छत्तीसगढ़ के सुकमा/बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में मंगलवार को पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए. वहीं 14 जवान घायल हो गए. जबकि इस दौरान 6 माओवादियों के मारे जाने की सूचना है. बस्तर पुलिस के अधिकारी ने मामले की जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया, “जिला सुकमा/बीजापुर की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में (थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा) नक्सल गतिविधि के ऊपर अंकुल लगाते हुये क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा से लाभान्वित करने के लिए आज (30 जनवरी) को नवीव सुरक्षा कैम्प स्थापित की गई.”
उन्होंने बताया कि कैम्प स्थापना के बाद जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त सर्चिंग कर रही कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी बल के ऊपर माओवादियों की ओर से फायरिंग की गई. सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए. जबकि 14 जवान घायल हो गए. घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है और ईलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया.
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में घायल 8 जवानों को रायपुर लाया गया.
बता दें कि साल 2021 में टेकलगुड़ेम के जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 23 जवानों की शहादत हुई थी .
शहीदों की सूची
01 आरक्षक देवन सी., 201 कोबरा
02 आरक्षक पवन कुमार, 201 कोबरा
03 आरक्षक लाम्बधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफ
घायलों की सूची
01 लखवीर, डिप्टी कमांडेंट 201 कोबरा
02 राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट 201 कोबरा1
03 खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
04 अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
05 हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
06 मोहम्मद ईरफान, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा
07 गोपीनाथ बासुमताढी, आरक्षक 201 कोबरा
08 मनोज नाथ, आरक्षक 201 कोबरा
09 विकास कुमार, आरक्षक 201 कोबरा
10 बेनूधर साहू, आरक्षक 201 कोबरा
11 टी. मधुकुमार, आरक्षक 201 कोबरा
12 मलकित सिंह, आरक्षक 201 कोबरा
13 ई. वेंकटेश, आरक्षक 201 कोबरा
14 अविनाश शर्मा, आरक्षक 201 कोबरा
15 राउत ओमप्रकाश, आरक्षक 201 कोबरा
मुख्यमंत्री साय ने 3 जवानों की शहादत को किया नमन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में 3 जवानों की शहादत को नमन किया है. मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए शासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने नये कैंप बनाये जा रहे हैं जिससे नक्सली बौखलाये हुए हैं और कायराना हरकत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर स्थिति में अपने जवानों के साथ मजबूती से खड़े हैं. हम माओवादी आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई दृढ़ता से जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश शहीद जवानों के परिवारजनों के साथ है.
इनपुट- रायपुर से अजय सोनी
इसे भी पढ़ें- नक्सलियों से वार्ता करेगी साय सरकार, बातचीत के लिए खुला रास्ता, समझें क्यों है अहम
ADVERTISEMENT