Chhattisgarh Dhan Kharidi: PM मोदी और CM साय से किसान नाराज, आ गई बघेल सरकार की याद

ChhattisgarhTak

24 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 24 2024 1:06 PM)

सुकमा में किसानों से लाल धान की खरीदी नहीं हो रही है. इसके अलावा किसानों को अब तक 3100 रुपए में धान खरीदी का इंतजार है. छत्तीसगढ़ तक से खास बातचीत में किसानों ने अपनी परेशानी बताई.

follow google news

Chhattisgarh Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर किसानों की चिंताएं दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं. जबकि अब धान खरीदी में भी कुछ ही दिन बाकी है.

सुकमा (Sukma News) जिले के छिंदगढ़ में छतीसगढ़ Tak की चौपाल में भाजपा सरकार (Chhattsiagrh BJP Government) पर नाराजगी जाहिर करते हुये किसानों (Chhattisgarh Farmers) ने कहा कि भाजपा की सरकार 3100 में धान नहीं ले रही है. किसानों के साथ वादा कर उनको धोखा दे रही है.

उन्होंने कहा, “हमें आशा थी कि भाजपा की सरकार आ गई है, तो हमें कांग्रेस की पिछली सरकार की तरह किस्तों में अपने धान का पैसा नही मिलेगा पर भाजपा की सरकार कांग्रेस की तरह हमे किस्तों में भी देगी कि नहीं? आज तक हमारा धान का 2183 रुपये ही खाते में आ रहे हैं किसानों ने कहा कि मोदी जी नहीं कर रहे हैं अपना वादा पूरा.”

छत्तीसगढ़ Tak की किसान चौपाल में देखिए किसानों ने और क्या कहा?

    follow google newsfollow whatsapp