CG Round Up: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने फाइनल कर लिए नाम? भूपेश बघेल ने किया बड़ा दावा!

CG Round Up में जानें दिनभर की बड़ी खबरें, जिनके चलते छत्तीसगढ़ का सिसासी पारा हाई रहा

follow google news

CG Round Up: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव (CG Lok Sabha Chunav 2024) से पहले सियासी माहौल बनना शुरू हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहा हेैं. वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है. चर्चा है कि बीजेपी एक दो दिनों में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. इस बीच दीपक बैज ने दावा किया है कि बीजेपी अपने सिटिंग सांसदों को टिकट नहीं देगी? वहीं भूपेश बघेल हिमाचल से छत्तीसगढ़ आने के बाद बीजेपी पर जमकर बरसे.

हांलाकि अटकलें है कि बीजेपी के कई दिग्गज सांसदों को दोबारा मौका मिल सकता है. क्या विजय बघेल जैसे चेहरों पर बीजेपी दोबारा दांल लगाएगी? क्या सरोज पांडेय को पार्टी चुनावी मैदान में उतार सकती है? CG Round Up में जानें दिनभर की बड़ी खबरें, जिनके चलते छत्तीसगढ़ का सिसासी पारा हाई रहा.

 

    follow google newsfollow whatsapp