CG Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस में महिलाओं का होगा दबदबा! अलका लांबा का बड़ा बयान

ChhattisgarhTak

29 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 29 2024 11:17 AM)

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा ने महिलाओं को आगे बढ़ाने वाले बीजेपी के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए लांबा ने 4 महिलाओं को लोकसभा में चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है.

follow google news

Chhattisgarh Politics- महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में महिलाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. लांबा ने महिलाओं को आगे बढ़ाने वाले बीजेपी के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए लांबा ने 4 महिलाओं को लोकसभा चुनाव लड़ाने का संकेत दिया.

राज्य मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि आज देश की आधी आबादी जो महिलाओं की है लेकिन आज अपने अधिकारों से वंचित है. 35% आरक्षण की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने आज तक महिलाओं का हक उन्हें प्रदान नहीं किया है. यह बहुत दुख का विषय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्ण रूप से तानाशाही रवैया अपनाते हुए देश में शासन कर रहे हैं. लोकतांत्रिक देश है लेकिन एनडीए के एलाइंस पार्टी की ना तो कोई बैठक होती है ना कोई बातचीत सामने आती है.

    follow google newsfollow whatsapp