CG Formers on Dhan Kharidi: धान खरीदी पर क्या बोले बालोद के किसान? देखें चौपाल

जिन किसानों का टोकन नहीं कट पाया है उनके लिए बढ़ाई गई ये तारीख ऊंट के मुंह में जीरा के सामान है. यही कारण है कि किसान खुश होने से ज्यादा सरकार से नाराज हैं.

follow google news

CG Formers on Dhan Kharidi- छत्तीसगढ़ में जहां धान खरीदी को लेकर राजनीति तेज है, वहीं किसान भी धान खरीदी को लेकर नई सरकार के कामकाज पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ Tak बालोद के किसानों से बाचतीच की इस दौरान उन्होंने क्या-क्या कहा इससे किसानों की नाराजगी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

बता दें कि सूबे में बजट सत्र चल रहा है इस दौरान कांग्रेस ने भी धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है. हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि किसानों की ओर से समय सीमा बढ़ाने को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है.

इससे पहले बालोद के किसानों ने क्या कहा, यहां सुनें-

    follow google newsfollow whatsapp