CG Budget 2024: साय सरकार की पहली बजट से लोगों को भारी उम्मीद, देखें रायपुर के लोगों ने क्या कहा

छत्तीसगढ़ में साय सरकार अपना पहला बजट पेश करने वाली है. अब बजट को लेकर लोगों ने सरकार के सामने डिमांड की लंबी लिस्ट रख डाली.

follow google news

Chhattisgarh Budget 2024- छत्तीसगढ़ में साय सरकार अपना पहला बजट पेश करने वाली है. पहले बजट को लेकर जहां सरकार उत्साहित है,वहीं जनता भी बेशब्री से इंतजार कर रही है. पहले बजट में किसान और महिलाओं पर फोकस हो सकता है. यह बजट इसलिए भी दिलचस्प हो सकता है क्योंकि विपक्ष को इंतजार है कि बीजेपी ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया था उसे कितना पूरा करती है.

अब बजट को लेकर लोगों ने सरकार के सामने डिमांड की लंबी लिस्ट भी रख डाली है. राजधानी रायपुर में लोगों ने समोसे खाते हुए और चाय की चुस्कियों के साथ बताया कि वे बीजेपी सरकार से चाहते हैं. इस खास चौपाल में देखें बजट को लेकर लोगों क्या-क्या अपेक्षाएं हैं.

    follow google newsfollow whatsapp