Loksaha Elections 2024: बीजेपी से टिकट मिलने के बाद क्या बोले बृजमोहन अग्रवाल?

ChhattisgarhTak

04 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 4 2024 2:53 PM)

loksaha election 2024: रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने पर सुनें अग्रवाल ने क्या कहा.

follow google news

Loksaha Elections 2024: रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) को प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने पर सुनें अग्रवाल ने क्या कहा.

बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा दांव खेलते हुए अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल (64 वर्ष) (Brijmohan Agrawal) अभी छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री हैं. वे एलएलबी की शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं.

अग्रवाल 1990 में पहली बार विधायक बने. साल 2023 में 8 वीं बार विधायक बने. क्यों मिला टिकट ? बीजेपी के वरिष्ठ नेता, 8 वीं बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. लगातार आठ बार जितने वाले विधायक हैं बृजमोहन अग्रवाल. वर्तमान विष्णुदेव साय सरकार में शिक्षा,पर्यटन, संस्कृति मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं. सबसे अधिक वोट से जितने का रिकार्ड लगभग 67 हजार वोटों से जीत हासिल की है.

l

    follow google newsfollow whatsapp