Bemetara Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को एक बारूद फैक्ट्री में धमाके के बाद कम से कम आठ कर्मचारी लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना में एक की मौत हो गई वहीं कई कर्मचारी घायल हो गए हैं. बता दें कि विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि करीब 30 फुट गहरा गड्ढा हो गया. लेकिन इस बीच अपनों के इंतजार में ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
रविवार से पिरदा में विस्फोट स्थल के पास तनावपूर्ण स्थिति है, धरना दे रहे ग्रामीणों ने दावा किया कि उनके रिश्तेदार घटना के बाद से लापता हैं. सरकार की ओर से मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा की जा चुकी है. लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लिहाजा सवाल उठता है कि इस घटना का जिम्मेदार कौन? देखें सीजी राउंडअप-
ADVERTISEMENT