Bastar Bandh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कथित फर्जी मुठभेड़ के विरोध में सर्व आदिवासी समाज (एसएएस) के 'बस्तर बंद' के आह्वान का मिला-जुला असर देखने को मिला.
ADVERTISEMENT
बता दें कि 10 मई को जिले के पीडिया गांव (Pedia Encounter) के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गये थे.
मृतक के परिवार के सदस्यों और कुछ कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह एक फर्जी मुठभेड़ थी और मृतक माओवादी नहीं थे, हालांकि पुलिस और राज्य सरकार ने आरोपों को खारिज कर दिया.
आदिवासी संगठनों की प्रमुख संस्था एसएएस ने लोगों से मंगलवार को बस्तर संभाग के सात जिलों में बंद रखने को कहा था. दक्षिण छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग में कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले शामिल हैं.
ADVERTISEMENT