Sukma Naxal Attack: नक्सलियों का बड़ा हमला, कोबरा के दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने रविवार को एक ट्रक को आईईडी से उड़ा दिया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की जंगल युद्ध इकाई कोबरा के दो जवान शहीद हो गए.

Naxal attak

Naxal attak

follow google news

Sukma Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने रविवार को एक ट्रक को आईईडी से उड़ा दिया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की जंगल युद्ध इकाई कोबरा के दो जवान शहीद हो गए. 
 

पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट राज्य की राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर दूर सिलगेर और टेकलगुडेम सुरक्षा बलों के शिविरों के बीच तिम्मापुरम गांव के पास दोपहर करीब 3 बजे हुआ. 

कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 201वीं इकाई का एक अग्रिम दल जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलगेर शिविर से टेकलगुडेम की ओर रोड ओपनिंग पार्टी ड्यूटी के तहत गश्त पर निकला था. 

सुरक्षाकर्मी एक ट्रक और मोटरसाइकिल पर सवार थे.

नक्सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया, जिसमें कांस्टेबल शैलेंद्र (29) और वाहन चालक विष्णु आर (35) की मौत हो गई.
विस्फोट की सूचना मिलने के बाद और अधिक सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं, शवों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

    follow google newsfollow whatsapp