PM Awas Yojana Rajnandgaon- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक शख्स ने आत्महत्या कर लिया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त नहीं मिलने की वजह से पीड़ित महादेव यादव परेशान था. इस बीच लगभग एक सप्ताह पहले महादेव ने जहर सेवन कर लिया था. जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है. इसे लेकर भाजपा ने आरोप लगाया है कि भूपेश बघेल की सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए किस्त की राशि नहीं मिलने से परेशान महादेव यादव ने बीते 19 जुलाई को जहर सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, इसके बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सेहत में सुधार नहीं होने पर उन्हें इलाज के लिए एम्स रायपुर रिफर कर दिया था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
इधर पुलिस ने अपना पल्ला झाडते हुए कहा है कि महादेव यादव की मौत रायपुर के एम्स में इलाज के दौरान हुई है. केस डायरी मिलने पर मर्ग कायम कर जांच की जाएगी. पुलिस ने मीडिया से बातचीत करने से इंकार किया है. उल्लेखनीय है कि नगर निगम के अनुसार महादेव यादव प्रधानमंत्री आवास योजना का हितग्राही नही है बल्कि उनकी पत्नि हितग्राही है. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अन्तर्गत हितग्राही को चार किश्त में राशि दो लाख तीस हजार रुपये देने का प्रावधान है.
परिजन ने बताई ये वजह
राजनांदगांव शहर के कौरिन भांठा वार्ड में रहने वाला महादेव यादव प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने मकान का निर्माण कर रहा है. इसी के साथ राजमिस्त्री होने के नाते अपने परिवार के चार अन्य मकानों का निर्माण भी उसके द्वारा किया जा रहा था. इसके लिए उन्होने लोन लिया था. मृतक के परिजन शेखर यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त की राशि नहीं मिलने से महादेव काफी परेशान था. इसके बाद उसने अपनी जान देने की नियत से जहर सेवन कर लिया था.
भाजपा ने लगाए आरोप
नगर निगम राजनांदगांव के प्रतिपक्ष नेता किसुन यदू ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार मे प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की गतिविधियों को लेकर ये दूसरी मौत हुई है. पहली मौत तब हुई थी जब लखोली वार्ड मे एक महिला ने पेट्रोल डालकर खुद पर आग लगाई थी.वहीं अब कौरिनभाठा के महादेव यादव ने जहर सेवन कर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली है. उन्होंने आरोप लगाया, “नगर निगम में इतना भष्ट्राचार व्याप्त है कि लोग अपनी किस्त की राशि लेने के लिए नगर निगम का चक्कर लगा रहे है.” उन्होने इसकी जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें- किसान ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में छलका तंगहाली का दर्द
ADVERTISEMENT