Raipur Crime News: रायपुर जिले में खरोरा थाना क्षेत्र के घेवरा गांव में दोहरी हत्या की सनसनीखेज घटना हुई है. पति ने पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल है कि एक पिता और पति कैसे कातिल बन गया? रायपुर ग्रामीण के एएसपी कीर्तन राठौर ने घटना की पुष्टि की है.
ADVERTISEMENT
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी योगेश वर्मा को उनकी पत्नी जानकी और 19 साल की बेटी आरती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. घटना सोमवार दोपहर की है.
जानकारी के अनुसार, बड़ी बेटी की शादी होने के बाद छोटी बेटी की शादी तय नहीं होने से नाराज होकर आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी.
लड़ाई बढ़ी फिर किया ताबड़तोड़ वार...
पुलिस के अनुसार, योगेश नशे का आदी था. साथ ही साथ वह अपनी पत्नी पर शक भी करता था. आरोपी योगेश अपनी पत्नी के साथ आए दिन विवाद भी करता था. इसी तरह सोमवार को योगेश ने पत्नी को बेटी की शादी तय नहीं होने देने का कारण मानते हुए विवाद किया था. पति, पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया और योगेश मारपीट करने लगा.
इसी बीच लड़ाई छुड़ाने आई बेटी आरती पहुंची तो योगेश ने घर में रखे कुल्हाड़ी से दोनों के ऊपर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया जिससे मां बेटी की मौत हो गई. आरोपी हत्या करने के बाद भागने की फिराक में था, तब तक ग्रामीणो ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
इसलिए तनाव में था आरोपी
पुलिस को जांच में ये बात भी पता चली कि आरोपी योगेश अपनी बड़ी बेटी के साथ ही छोटी बेटी की शादी करना चाहता था. बड़ी बेटी की शादी तय होने के बाद उसकी तृतीया को शादी थी. बेटी के विवाह होने के बाद छोटी बेटी की शादी नहीं होने से योगेश तनाव में रहता था. इसी बात को लेकर योगेश का अपनी पत्नी के साथ आए दिन विवाद होता था.
(रिपोर्ट- रायपुर से अजय सोनी)
ADVERTISEMENT