छत्तीसगढ़ में शुक्रवार तड़के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. सुबह-सुबह अधिकारी, कांग्रेस नेता कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा हैं कि केन्द्रीय एजेंसियों की टीम ने राजधानी रायपुर सहित रायगढ़, बिलासपुर और कोरबा में कई ठिकानों पर दबिश दी है.
ADVERTISEMENT
प्रदेश में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर ईडी और आईटी की धमक से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ हैं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली से पहुंची ईडी की टीम ने कोयला लेवी और डीएमएफ से जुड़े कार्यो को लेकर कई अफसरों के घर में छापेमारी की. वहीं राजधानी रायपुर में कुछ आईएएस अफसरों के ठिकानों पर भी आईटी रेड की खबरें सामने आ रही हैं. इसके साथ ही रायगढ़ और बिलासपुर में कारोबारी के ठिकानों पर भी एजेंसियों ने दबिश दी है.
बताया जा रहा है कि ईडी जहां कोयला और डीएमएफ के मामलों को खंगाल रही हैं, वही आईटी की टीम आईएएस अफसर सहित मार्कफेड के अफसरों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक शुरूआती जांच में कारोबारियों के ठिकानों से बड़े पैमाने पर बोगस बिल के साथ ही हवाला में पैसों के लेन देन के सबूत मिले हैं.
बता दें की प्रदेश में कई अधिकीरी के रडार पर हैं. इससे पहले भी केन्द्रीय एजेंसियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज है. प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले ईडी एक्शन मूड में है. लेकिन केन्द्रीय एजेंसी की कार्रवाई को सत्तारूढ़ कांग्रेस राजनीतिक षड्यंत्र बता रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई बार कह चुके है कि भाजपा सियासी लड़ाई लड़ नहीं पा रही है इसलिए ईडी-आईटी को सामने खड़े कर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है.
ADVERTISEMENT