चुनाव से पहले नक्सलियों पर नकेल कसने की तैयारी, हैदराबाद में संपन्न हुई छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों के साथ समन्वय बैठक

धर्मेन्द्र महापात्र

26 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 26 2023 9:14 AM)

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हैदराबाद में नक्सल विरोधी अभियान, कानून व्यवस्था और आपराधिक गतिविधियों के ऊपर प्रभावी नियंत्रण समेत कई मुद्दों पर…

ChhattisgarhTak
follow google news

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हैदराबाद में नक्सल विरोधी अभियान, कानून व्यवस्था और आपराधिक गतिविधियों के ऊपर प्रभावी नियंत्रण समेत कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई.

इस दौरान महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में अपेक्षित पुलिस बंदोबस्त, कानून व्यवस्था और नक्सल गतिविधियों से सम्बन्धित विषयों पर प्रस्तुतीकरण की गई.

आयोजित अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में अशोक जुनेजा पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के साथ अंजनी कुमार पुलिस महानिदेशक तेलंगाना, रजनीश सेठ पुलिस महानिदेशक महाराष्ट्र, राजेंद्र नाथ रेड्डी पुलिस महानिदेशक आंध्रप्रदेश, विवेकानंद सिन्हा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान छत्तीसगढ़, सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, एवं तेलंगाना, महाराष्ट्र तथा आंध्रप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे.

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रो में बेहतर तालमेल के साथ आगामी चुनाव को संपादित करने के लिए पुलिस थाना स्तर, जिला स्तर, रेंज स्तर एवं अंतर्राज्यीय स्तर की सिल-सिलेवर लगातार बैठक आयोजित की जा रही है.

अशोक जुनेजा, पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़, विवेकानंद सिन्हा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान छत्तीसगढ़,वितुल कुमार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआरपीएफ, सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज एवं साकेत कुमार पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ द्वारा अंतर्राज्यीय समीक्षा बैठक के बाद ग्रेहाउंड प्रशिक्षण केंद्र में जाकर वहां  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डीआरजी,बस्तर फाइटर,कोबरा,सीआरपीएफ बलो के सभी सदस्यों से रूबरू होकर उनका उत्साहवर्धन भी किया.

    follow google newsfollow whatsapp