मां को याद कर भावुक हुए सीएम भूपेश बघेल, भर आया गला तो कही ये बात

सख्त मिजाज राजनेता भी कोमल दिल वाला हो सकता है. इसी की बानगी दिखी सोमवार को जब सीएम भूपेश बघेल अपनी मां को याद कर…

ChhattisgarhTak
follow google news

सख्त मिजाज राजनेता भी कोमल दिल वाला हो सकता है. इसी की बानगी दिखी सोमवार को जब सीएम भूपेश बघेल अपनी मां को याद कर भावुक हो गए. उनका गला तक रुंध आया. वह जब कुछ बोल नहीं पाए, तो उपस्थित लोगों से इस बात के लिए क्षमा याचना भी की. असल में सोमवार को सीएम भूपेश बघेल बालोद जिले में पहुंचे थे.

 

सीएम ने यहां के भरदा (टटेंगा) गांव में “स्वर्गीय माता बिंदेश्वरी बघेल पार्क” का लोकार्पण किया. साथ ही, माता जी की प्रतिमा का अनावरण किया. सीएम ने माता बिंदेश्वरी पार्क के सौंदर्यीकरण और पार्क में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपये की घोषणा की.

 

इसके अलावा खरखरा नदी से मेन रोड टटेंगा तक के लिए 03.50 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 65 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा भी हुई. साथ ही, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टटेंगा को भी उन्नत बनाने का ऐलान किया.

 

इसी दौरान भावुक हुए सीएम भूपेश बघेल

 

कार्यक्रम के दौरान अपनी मां को याद कर सीएम भूपेश बघेल भावुक हो गए. बार-बार बोलने की हिम्मत जुटाने का प्रयास किया पर आंखें नम और गला भर आ रहा था. ऐसे में सीएम बघेल ने जनता से क्षमा मांगते हुए कहा मां के लिए बोलना चाहता हूं पर आवाज नहीं निकल पा रही, मैं क्षमा चाहता हूं .

    follow google newsfollow whatsapp