Bijapur Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार को 30 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने कहा कि कम से कम 30 नक्सलियों ने, जिनमें से नौ के सिर पर 39 लाख रुपये का इनाम था.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा, “नक्सलियों ने, जिनमें छह महिलाएं भी शामिल थीं, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और कहा कि वे आदिवासियों पर माओवादियों के किए गए अत्याचारों और "खोखली" माओवादी विचारधारा से निराश हैं.”
ADVERTISEMENT