Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon News) जिले में कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने कांग्रेस विधायक (Congress MLA) छन्नी चंदू साहू (Chhanni Chandu Sahu) पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं. पुलिस ने बताया कि बताया कि आरोपी की पहचान खिलेश्वर के रूप में हुई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है.
ADVERTISEMENT
यह घटना रविवार शाम को डोंगरगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोधरा गांव में हुई जब खुज्जी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली साहू एक सार्वजनिक समारोह में भाग ले रही थीं.
हमले के दौरान मंच पर थीं विधायक
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, साहू मंच पर थीं, तभी कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. साहू की कलाई पर मामूली चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
भाजपा ने लगाए आरोप
छत्तीसगढ़ में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घटना की निंदा की और आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल हो गई है. बीजेपी ने एक बयान में कहा, “जब सत्तारूढ़ दल का विधायक सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा? यह भूपेश बघेल सरकार की विफलता है.”
इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता के बेटे की चाकू मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने की आरोपी को जनता के हवाले करने की मांग
ADVERTISEMENT