छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक दंतैल हाथी ने तीन महिलाओं को कुचलकर मार डाला. गुरुवार सुबह हाथी कुसमुंडा खदान के आमगांव में घुसा और एक महिला को सूंड से उठाकर पटक दिया. रात में खैरभावना गांव में हाथी ने दो और महिलाओं को कुचल दिया.
ADVERTISEMENT
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाथी जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा जंगल से कोरबा के नराईबोध इलाके में पहुंचा है. दिन में यह जंगल में छिप जाता है और रात में रिहाइशी इलाकों की ओर जाता है. हाथी के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है.
इन महिलाओं की हुई मौत
नराईबोध निवासी गायत्री बाई (40 वर्ष) मॉर्निंग वॉक पर निकली थी जब हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया. खैरभावना गांव निवासी तीज कुंवर (50 वर्ष) और सुरजा बाई (40 वर्ष) घर लौटते समय हाथी के हमले का शिकार हो गईं.
काफी आक्रामक है हाथी
कटघोरा वन मंडल के SDO चंद्रकांत टिकरिहा ने बताया कि हाथी काफी आक्रामक है और अब तक तीन लोगों की जान ले चुका है. हमारी टीम ड्रोन कैमरे की मदद से हाथी पर नजर रख रही है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि दी जा रही है. उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि हाथी आने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है। हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है ताकि किसी को नुकसान न हो.
ADVERTISEMENT