Raigarh News- रायगढ़ जिले के खरसिया थाना में रेप मामले के मुख्य आरोपी ने पीड़िता से जेल परिसर में ही मंत्रोचर के साथ धूमधाम से शादी रचाई. इस दौरान पीड़िता और आरोपी के परिजनों के साथ ही जेल प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे. यहां ऐसा पहली बार हुआ है जब सजा और विचाराधीन बंदियों के लिये बनाई गई जेल में किसी की शादी हुई हो.
ADVERTISEMENT
बता दें कि आरोपी दूल्हा पिछले कई महीने से पीड़िता दुल्हन के के लगाए गए आरोप के कारण मार्च माह से जेल में बंद है. दरअसल, यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले सूर्य प्रकाश तिवारी की दोस्ती खरसिया की रहने वाली महिला से हुई थी.युवती खरसिया में शिक्षिका है. आरोप है कि युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ रेप किया. युवती ने इसकी शिकायत खरसिया थाने दर्ज कराई थी. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से गिरफ्तार कर रायगढ़ जिला जेल भेज दिया.
इस तरह हुई शादी…
वकील की सलाह के आधार पर आरोपी ने पीड़िता से शादी करने का फैसला किया. दोनों पक्षों ने सहमति से जिला न्यायालय में शादी करने की अर्जी लगाई. न्यायालय ने युवक-युवती को शादी कराने का आदेश दे दिया. इसके बाद रायगढ़ जेल के प्रभारी ने दोनों की विधि-विधानपूर्वक शादी संपन्न कराई. रायगढ़ जेल के जेलर एसपी कुर्रे ने बताया कि युवक-युवती ने जिला न्यायालय में शादी की अर्जी लगाई गई थी, जिस पर न्यायालय के आदेश के बाद दोनों की शादी कराई गई. पहली बार इस तरह जेल परिसर में हुई शादी में जेल के स्टाफ के साथ ही उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुए.
ADVERTISEMENT