Chhattisgarh News: धमतरी के इस गांव में नहीं बज रही शादी की शहनाई, कारण जान हो जाएंगे हैरान!

Chhattisgarh News:धमतरी मुख्यालय से महज 16 किलोमीटर दूर मोहलाई गांव के लोग पिछले 30 सालों से जल संकट से जूझ रहे हैं. आलम ये है कि पानी की समस्या की वजह से इस गांव में शादी की शहनाई नहीं बज पा रही है. इस गांव में कोई अपनी बेटी नहीं देना चाहता.

धमतरी जिला का मोहलाई गांव

धमतरी जिला का मोहलाई गांव

follow google news

Chhattisgarh News: सरकार जहां हर कोने तक विकास पहुंचाने का दावा करती है. वहीं धमतरी का मोहलाई गांव इन सभी दावों की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है. इस गांव के लोग पिछले 30 साल से जल संकट से जूझ रहे हैं. पानी के लिए लोगों को घंटों लाइन लगाना पड़ता है. ये हाल सिर्फ गर्मी में नहीं है, बल्कि 12 महीने यही हाल रहता है. आलम ये है कि पानी की समस्या की वजह से इस गांव में शादी की शहनाई नहीं बज पा रही है. इस गांव में कोई अपनी बेटी नहीं देना चाहता.

धमतरी मुख्यालय से महज 16 किलोमीटर दूर मोहलाई गांव के लोग पिछले 30 सालों से जल संकट से जूझ रहे हैं. गांव में लगभग 6 से 7 नल लगे हुए हैं, लेकिन किसी से भी पानी नहीं आता. सरकार की नल जल योजना यहां पूरे तरीके से फ्लॉप साबित हो रही है.गांव में पानी का जलस्तर बहुत नीचे है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.दूरदराज से ग्रामीण पानी लाने को मजबूर रहते हैं.

इस सीजन में नहीं हुई एक भी शादी

पानी की समस्या की वजह से यहां के लड़कों की शादी नहीं पो पा रही है. दूसरे गांव के लोग अपनी बेटी को यहां देना नहीं चाहते. ग्रामीणों ने बताया कि इस साल मोहलाई गांव में शादी की एक भी शहनाई नहीं बजी. विवाह के इस सीजन में अब तक एक भी शादी नहीं हुई. जिनका रिश्ता तय हुआ, वो गांव में जल संकट की समस्या जानने के बाद तुरंत रिश्ता तोड़ देते हैं.

दिन में एक बार पहुंच रहा टैंकर

मोहलाई गांव में लगभग 800 लोग रहते हैं. ये लोग जलसंकट का सामने आज से नहीं बल्कि 30 सालों से कर रहे हैं. कई बार प्रशासन से ग्रामीण गुहार भी लगा चुके हैं लेकिन आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.भीषण गर्मी में तो हाल और भी बुरा है. रोज एक बार टैंकर से पानी गांव पहुंचता है. ऐसे में लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए कामकाज छोड़ घंटो पानी भरने के लिए लाइन में लगे रहते हैं.जल संकट दूर नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों ने गंगरेल बांध से पानी देने की गुहार प्रशासन से लगाई है.

जानें कलेक्टर ने क्या कहा

जिले में पानी की समस्या के कई कारण हैं.अदिकांश देखा जाता है कि किसान के गर्मी के मौसम में रबी की फसल लगा रहे हैं, जिसमें अधिक पानी लगता है. इससे भू-जलस्तर नीचे गिरता जाता है. लेकिन मोहलाई गांव में किसी भी किसान ने रबी की फसल नहीं लगाई है. बावजूद इसके गांव का भू जल स्तर बहुत ज्यादा प्रभावित है.वहीं इस मामले में धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने कोई खास जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मोहलाई गांव का जलस्तर काफी नीचे है इसलिए समस्या बनी हुई है.

    follow google newsfollow whatsapp