Chhattisgarh News: नारायणपुर में नक्सलियों ने एक पुलिसकर्मी के भाई का अपहरण कर उसी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि सन्नू उसेंडी (30) का शव रविवार रात जिले के ओरछा गांव के बटुमपारा चौक में बरामद हुआ.मृतक राज्य पुलिस की इकाई बस्तर फाइटर्स के एक सिपाही का भाई था. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सन्नी उसेंडी नारायणपुर जिले के कोहकामेटा इलाके का निवासी था और उसकी चाय की दुकान थी. शुक्रवार (28 जून) को नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर कोहकामेटा के नजदीक कुतुल गांव के एक स्थानीय बाजार से नक्सलियों ने उसेंडी को अगवा कर लिया था.
मुखबिरी के शक में गई जान
पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों को संदेह था कि उसेंडी पुलिस का मुखबिर है जिसके चलते उसे अगवा करके मौत के घाट उतार दिया गया. नक्सलियों ने हत्या करने के बाद उसका शव कुतुल से लगभग 20 किलोमीटर दूर ओरछा में फेंक दिया था. जानकारी मिलते ही दल बल के साथ पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT