Chhattisgarh News LIVE- कवर्धा में चला बुलडोजर, सीएम साय हुए सख्त, बघेल को दे दी बड़ी चुनौती!
Chhattisgarh News LIVE- छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha News) में हत्या के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर राजनीति तेज है. सीएम विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को जवाब दिया है. साय कैबिनेट ने शराब नीति समेत कई मामलों में बड़े फैसले लिए हैं. बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बेलम गुट्टा की पहाड़ी पर 20 जनवरी को पुलिस-माओवादी मुठभेड़ को अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने फर्जी ठहराया है. धान खरीदी (Dhan Kharidi) केन्द्र में किसानों से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 25 जनवरी से दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर. कबीरधाम जिले के पीएम आवास के लाभार्थियों को नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व में शामिल होने का बुलावा आया. पढ़ें छत्तीसगढ़ हर बड़ी खबर छत्तीसगढ़ Tak पर LIVE-
यहां देखें धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ की सियासत की सबसे बड़ी बहस LIVE अक्षय दुबे ‘साथी’ के साथ
इसे भी देखें- Chhattisgarh Bulldozer Action: कवर्धा में चला बुलडोजर तो सीएम साय ने भूपेश बघेल को लेकर दे दिया बड़ा बयान
ADVERTISEMENT
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:45 PM • 25 Jan 2024
Chhattisgarh News: नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे कबीरधाम जिले के पीएम आवास के लाभार्थी
Chhattisgarh News: कबीरधाम जिले से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तीन लाभार्थी गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए कर्तव्य पथ नई दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जगैया बाई कौशिक और बघेला श्रीवास ग्राम पंचायत धमकी जनपद पंचायत कवर्धा तथा राम रतन पटेल ग्राम पंचायत सिंगारपुर जनपद पंचायत स.लोहारा शामिल हो रहे हैं. बता दें कि 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को विशेष अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले के तीन लाभार्थियों को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने का अवसर मिल रहा है. जिले की टीम को लेकर आवास समन्वय प्रीति साव इस कार्यक्रम में शामिल होंगी. - 03:41 PM • 25 Jan 2024
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दो दिवसीय बस्तर प्रवास, करेंगे ये ऐलान
Bastar News- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 25 जनवरी से दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं. जिले को 100 करोड़ 24 लाख 28 हजार से अधिक राशि के 195 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कर सौगात देगें. इस दौरान वे 24 करोड़ 44 लाख 60 हजार के 110 कार्यों का लोकार्पण और 75 करोड़ 98 लाख 88 हजार के लागत से 89कार्यों का भूमिपूजन करेगें. सीएम साय सेमरा में 3 करोड़ 50 लाख की लागत से बने एमआरसी और एमआरएफ सेंटर का लोकार्पण भी करेगें. इसके साथ ही 7 करोड़ 12 लाख की लागत से चित्रकोट और तीर्था में इंद्रधनुष पार्क का निर्माण सहित अन्य कार्यों विज्ञान केंद्र,पासपोर्ट कार्यालय,कलेक्ट्रेट गार्डन,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण भूमिपूजन करेगें. मुख्यमंत्री साय 26 जनवरी को ऐतिहासिक लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगें. - 03:38 PM • 25 Jan 2024
Chhattisgarh Dhan Kharidi News: धान खरीदी केन्द्र में किसान से पैसा लेने का वीडियो वायरल, दावे पर उठे सवाल
Chhattisgarh Dhan Kharidi Update: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी चल रही है. इस दौरान बलरामपुर जिले के महावीरगंज धान खरीदी केन्द्र में किसान से पैसा लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो दो दिन पूर्व मंगलवार का बताया जा रहा है. रामचंद्रपुर विकासखंड के महावीरगंज धान खरीदी केन्द्र का वीडियो सामने आया है जिसमें आरोप है कि धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक किसानों से धान बेचने के एवज में रिश्वत ले रहा है. जिले के आला अधिकारी भले ही धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था चाक-चौबंद और बेहतर बताने की बात कहते हैं लेकिन सवाल खड़े हो रहे हैं. धान बेचने के लिए मंडी पहुंचने वाले किसानों से पैसे की डिमांड किया जाता है अगर पैसे नहीं देते तो उनके धान में खराबी बताकर परेशान किया जाता है. - 03:34 PM • 25 Jan 2024
Bastar News: बेलम गुट्टा पुलिस-माओवादी मुठभेड़ पर बेला भाटिया ने उठाए सवाल, एनकाउंटर को बताया फर्जी
Bastar News: बस्तर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बेलम गुट्टा की पहाड़ी पर 20 जनवरी को पुलिस-माओवादी मुठभेड़ को अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने फर्जी ठहराया है. मामले में बासागुड़ा थाना में 24 जनवरी को मृतकों के परिजनों की तरफ से एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है. मामले को लेकर बीजापुर में पत्रकारवार्ता में बेला ने कहा कि पुलिस जिन्हें माओवादी बता रही है, असल में वो निर्दोष ग्रामीण थे, जो गोरनम में मुतवेंदी प्रकरण को लेकर जारी अहिंसक धरना प्रदर्शन में अपनी भागीदारी निभाने जा रहे थे, जिन्हें बीच रास्ते रोक पुलिस ने गोलियां दाग दी. परिजनों के हवाले से बेला का कहना था कि घटना 20 जनवरी सुबह की है. बेलम नेंडरा गांव से 8 ग्रामीण धरना में शामिल होने के उद्देश्य से रवाना हुए थे. गोटूमपारा से लगभग एक किमी दूर बेलम पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान पुलिस जवानों ने उनका रास्ता रोक लिया. - 03:31 PM • 25 Jan 2024
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों को लेकर साय सरकार का बड़ा कदम, ये हैं कैबिनेट के बड़े फैसले
Chhattisgarh News: विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिये गए हैं. साय कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि कोई भी नई शराब दुकानें नहीं खोली जाएंगी. वहीं इस दौरान छत्तीसगढ़ के छठी विधानसभा के दूसरे सत्र फरवरी- मार्च 2024 हेतु राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप का अनुमोदन किया गया. साथ ही तृतीय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2023-2024 का विधानसभा में उपस्थापन हेतु छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया. बजट अनुमान वर्ष 2024-25 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया. कैबिनेट में छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमोदन किया गया है. यह निर्णय लिया गया है कि कोई भी नई मदिरा दुकान नहीं खोली जाएगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है. इस संशोधन में 'जिला न्यायाधीश' को 'प्रधान जिला न्यायाधीश' और 'अपर जिला न्यायाधीश' को 'जिला न्यायाधीश' करने का प्रावधान रखा गया है. इसी तरह 'व्यवहार न्यायाधीश प्रथम वर्ग' को 'व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी' तथा 'व्यवहार न्यायाधीश द्वितीय वर्ग' को 'व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी' तथा 'जिला न्यायालय' को 'प्रधान जिला न्यायालय' से प्रतिस्थापित करने का प्रावधान रखा गया है. वहीं उच्च न्यायालय बिलासपुर में ज्वाईंट रजिस्ट्रार (एम) के 5 पद आकस्मिकता निधि से सृजित करने का निर्णय लिया गया है. - 02:22 PM • 25 Jan 2024
Chhattisgarh News LIVE- कवर्धा में हत्या के आरोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, सीएम साय हुए सख्त, बघेल को दे दी बड़ी चुनौती!
Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में साधराम यादव की हत्या को लेकर तनाव बरकरार है. प्रशासन ने हत्या के आरोपियों के कथित अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है. इसे लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. इस बीच पत्रकारों के इस सवाल पर कि बघेल ने कार्रवाई को दुर्भावना पूर्ण करार दिया है, इस पर प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कार्रवाई कोई दुर्भावना की नहीं है. जिनके भी मकान टूट रहे हैं, वह अवैध निर्माण हैं. उनकी खुद की जमीन नहीं है. साय ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर किसी को किसी भी तरह की कोई आपत्ति है तो उनके लिए भी कोर्ट का दरवाजा खुला है. पूरी खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT