दुर्ग में गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने से भारी बवाल, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

Chhattisgarh News: दुर्ग में रविवार को गोवंश का कटा सिर मिलने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई. घटना से आक्रोशित हिंदू संगठन ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.

दुर्ग में भारी बवाल

दुर्ग में भारी बवाल

follow google news

Chhattisgarh News: दुर्ग में रविवार शाम गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने से भारी हंगामा हुआ. बजरंग दल समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली और पटेल चौक पर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया.इस दौरान असमाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी भी की, जिसके बाद पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.पुलिस ने आश्वासन दिया कि वो जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, जिसके बाद भीड़ शांत हुई.

दरअसल, दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिरधारी नगर में पानी टंकी के पास एक व्यक्ति को गोवंश का कटा हुआ सिर मिला.पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन उसके पहले ही बड़ी संख्या में बजरंल दल के कार्यकर्ता पहुंच गए. आक्रोशित बजरंगल दल के कार्यकर्ताओं ने  गोवंश के कटे हुए सिर को लेकर पटेल चौक पर प्रदर्शन शुरू कर दिया.इस दौरान असामाजिक तत्वों ने परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए हुड़दंग और पथराव करके चक्काजाम करने की कोशिश की.हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया. इसके साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया.

पुलिस ने गठित की जांच टीम

दुर्ग शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने तत्काल एक जांच दल का भी गठन कर लिया है.पुलिस ने एक सीसीटीवी फूटेज भी जारी किया है.CCTV फूटेज में एक कुत्ता गोवंश का सिर उठाकर ले जाते हुए दिख रहा है. हिंदूवादी संगठन ने पुलिस को 24 घंटे के भीतर एक्शन लेने का अल्टीमेटम दिया है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

    follow google newsfollow whatsapp