Chhattisgarh News LIVE: अमरजीत भगत ने साय सरकार को दे दी बड़ी चुनौती, साय सरकार के कर्ज लेने पर कसा तंज
Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट (Chhattisgarh Cabinet Meeting) बैठक बुधवार को होगी. कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने फिर फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस (Congress) की तुलना राक्षस से की है. वहीं एक बार फिर गांधी और गोडसे को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की है. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने छत्तीसगढ़ सरकार के कर्ज लेने पर हमला बोला है. वहीं कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया है. छत्तीसगढ़ की सियासत, अपराध, संस्कृति से जुड़ीं ताजातरीन खबरें पढ़ें छत्तीसगढ़ Tak पर LIVE-
ADVERTISEMENT
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 07:41 PM • 17 Jan 2024
Raipur News- जेल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा को याद आई आपबीती, कह दी बड़ी बात
Raipur News- राजधानी रायपुर स्थित केंद्रीय जेल के निरीक्षण के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “जेल का मैंने निरीक्षण किया, वह जगह भी मैने देखी जहां मुझे फर्जी एफआईआर कर के भेजा गया.” जेल में क्षमता से अधिक कैदी को लेकर उन्होंने बताया कि 10 और नए बैरक बनाने की बात हुई है. जो भी अव्यस्था है उसे दूर किया जाएगा. इसके अलावा पुलिस की साप्ताहिक अवकाश और कांग्रेस के श्रेय लेने पर उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की माताओं और बहनों को शिकायत होती थी, समय नहीं होता है. सप्ताह में एक दिन छुट्टी मिले इसकी व्यवस्था की गई है. थानों में जल्द ही छुट्टी को लेकर रोस्टर तैयार किया जाएगा. शर्मा ने 22 जनवरी के दिन जेल में भी दीप जलाने का आयोजन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा यहां पर प्रिंटिंग प्रेस है, इससे करीब 2 करोड़ की आमदनी हर साल होती है. - 04:17 PM • 17 Jan 2024
Chhattisgarh News: अमरजीत भगत ने साय सरकार को दे दी बड़ी चुनौती, साय सरकार के कर्ज लेने पर कसा तंज
Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार के आरबीआई से 2 हज़ार करोड़ के कर्ज लेने को लेकर उन्होंने कहा कि उधारी में घी पीना है तो कोई भी उधारी लेकर घी पी लेगा. भगत ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा, “आपको कुछ करना है तो दिल्ली से स्पेशल पैकेज लेकर आइए.” भगत ने आगे कहा कि कांग्रेस को कब तक कोसोगे. यहां भी आपकी सरकार है और दिल्ली में भी आपकी सरकार है. दिल्ली से ले आइए पैसा. डबल इंजन की सरकार क्या काम आएगी. - 01:54 PM • 17 Jan 2024
Chhattisgarh News- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के पिता का निधन
Chhattisgarh News- सुकमा जमींदार और छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के पिता का बुधवार को निधन हो गया है. वे 104 वर्ष के थे. कुमार लक्ष्मी नारायण देव ने आज 11:00 बजे अमरविला वृंदावन कॉलोनी में अंतिम सांसें ली. गुरुवार को सुकमा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. - 01:24 PM • 17 Jan 2024
Chhattisgarh News: चरण दास महंत का साय सरकार पर अटैक, ‘फर्जी गारंटी नहीं चलेगी’
Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने छत्तीसगढ़ सरकार के दो हजार करोड़ का कर्ज लेने को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 15 ,15 लाख देना है वो भी बाकी है दो करोड़ लोगों को नोकरी देना है वो भी बाकी है, गारंटी तो सब पूरी करनी पड़ेगी. गारंटी उनकी है तो फर्जी गारंटी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा, “उनका भी चुनाव आ रहा हमारे लोग तैयार बैठे हैं.” - 01:18 PM • 17 Jan 2024
Chhattisgarh News- दंतेवाड़ा में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, हत्या-विस्फोट जैसी वारदातों में था शामिल
Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को हुई मुठभेड़ में पांच लाख रुपए के इनामी माओवादी को ढेर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने प्रेसवार्ता में बताया कि हत्या,विस्फोट जैसी वारदातों में आमदेयी एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर रतन शामिल था. बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए माओवादी एकत्र हुए थे. इसी बात की सूचना पर सीआरपीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम को निाकला गया था. फोर्स को देख माओवादियों ने गोली-बारी शुरू कर दी, जबाब में फोर्स को भी अपनी सुरक्षा में गोली चलानी पड़ी. करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ृ में पांच लाख का इनामी माओवादी मारा गया. सर्चिंग के दौरान पुरुष माओवादियों का शव और देशी कट्टा बरामद हुआ है. साथ ही 03 नग राउण्ड ,01 नग नक्सली वर्दी, 01 नग बैटरी, लगभग 20 मीटर लाल-काला रंग का वायर और नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया. मारे गये माओवादियों की पहचान आमदई एरिया कमेटी सदस्य रतन कश्यप पिता संतु कश्यप उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी घोटिया कुदूरपारा थाना मालेवाही जिला बस्तर के तौर पर हुई. - 01:14 PM • 17 Jan 2024
Chhattisgarh Politics: वे सोचते हैं कि देश की जनता मूर्ख है... टीएस सिंहदेव ने किस पर कसा तंज
TS Singh Deo News- छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, ''अगर वे (बीजेपी) राहुल गांधी जो कुछ भी कहते हैं उस पर ध्यान दे रहे हैं, तो वह ध्यान देने लायक हैं... हमने स्कूल और कॉलेज बनाए जिसमें पीएम मोदी ने भी अध्ययन किया. वे (बीजेपी) सोचते हैं कि इस देश की जनता मूर्ख है और अगर वे कहेंगे कि 'कांग्रेस ने कुछ नहीं किया', तो लोग तोते की तरह वही रटना शुरू कर देंगे. लेकिन सच्चाई यह है कि बीजेपी ने जब कुछ नहीं कर रही थी तब कांग्रेस आजादी के लिए लड़ रही थी और संविधान बना रही थी...आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल कॉलेज बना रही थी, सड़कें और रेलवे बना रही थी, हवाई सेवाएं बेहतर बना रही थी...उनके बयान हास्यास्पद हैं.'' - 01:09 PM • 17 Jan 2024
Chhattisgarh News: कालीचरण के विवादित बोल- नाथूराम को किया प्रणाम, राक्षस से कर दी किसकी तुलना?
Chhattisgarh News- 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कालीचरण महाराज ने विवादित बयान दिया है. कालीचरण ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विघ्नज डालने वालों को असनातनी करार दिया है. उन्होंरने कहा, जो राजा राम मंदिर वापस कर रहा है वहीं सच्चान सनातनी है. जो विघ्नह डाल रहे हैं वो असनातनी है. हालांकि ये कहने के बाद कहा की ये उनका मत है. इस दौरान कालीचरण ने कांग्रेस की तुलना राक्षस से की. इसके अलावा नाथूराम गोडसे को लेकर उनका एक और बयान सामने आया. उन्होंने नाथूराम गोडसे के लिए कहा- रघुपति राघव राजा राम, देश बचा गए नाथूराम. - 12:59 PM • 17 Jan 2024
CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की बैठक आज; महतारी वंदन योजना पर होगा फैसला?
Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक राजधानी रायपुर में बुधवार को होगी. बैठक शाम 5 बजे मंत्रालय के महानदी भवन में होगी. अटकलें हैं कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मोदी की गारंटी समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने वाली महतारी वंदन योजना, राजिम कुंभ के आयोजन करने पर कैबिनेट बड़ा फैसला ले सकती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT