Chhattisgarh Naxal encounter- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत छह नक्सली मारे गये. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. बता दें कि बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में स्थित है, जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा.
ADVERTISEMENT
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी गांव के पास तालपेरु नदी के किनारे स्थित वन क्षेत्र में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
माओवादियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ( पीएलजीए) प्लाटून नं. 10 के साथ यह मुठभेड़ हुई.
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
आईजी ने कहा, "गोलीबारी रुकने के बाद मौके से दो महिलाओं समेत छह नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए."
अधिकारी ने पहले कहा था कि मृत नक्सलियों में केवल एक महिला शामिल है. उन्होंने बताया कि मृत नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
कई नक्सली घायल
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की खबर है और इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
ADVERTISEMENT