छत्तीसगढ़ के आज के मुख्य समाचार 26 जून 2024 LIVE: गौ सेवकों की गिरफ्तारी पर बवाल, बजरंग दल और VHP का फूटा गुस्सा

Aaj Ki Taaja Khabar- छत्तीसगढ़ की राजनीति, अपराध, संस्कृति और अपने आसपास की घटनाओं से जुड़ी खबरें देखें और पढ़ें LIVE-

Bajrang Dal Protest Raipur

Bajrang Dal Protest Raipur

follow google news

छत्तीसगढ़ के आज के मुख्य समाचार (Aaj Ki Taaja Khabar), Today's Latest Breaking News in Hindi LIVE Updates: बलौदाबाजार (Baloda Bazar) मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) से कौन सी बड़ी मांग कर दी? बलौदाबाजार मामले में अब किसकी गिरफ्तारी हो गई? छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र कब से शुरू होगा? छत्तीसगढ़ की राजनीति, अपराध, संस्कृति और अपने आसपास की घटनाओं से जुड़ी खबरें देखें और पढ़ें LIVE-

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:39 PM • 26 Jun 2024

    Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार मामले में एनएसयूआई का विधानसभा अध्यक्ष गिरफ्तार

    Baloda Bazar Violence- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तारी का दौर जारी है. बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को लेकर और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया एक आरोपी एनएसयूआई का विधानसभा अध्यक्ष है.

  • 03:52 PM • 26 Jun 2024

    Raipur News: गौ सेवकों की गिरफ्तारी पर बवाल, बजरंग दल और VHP का फूटा गुस्सा

    Raipur News: छत्तीसगढ़ के आरंग में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद हुई कार्रवाई को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने राजधानी रायपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. संगठन का आरोप है कि इसमें गौसेवकों की गिरफ्तारी हुई है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने मिलकर गिरफ्तार हुए कार्यकर्ताओं के रिहाई की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही.

  • 01:34 PM • 26 Jun 2024

    CG NEWS: ओम बिरला बने लोकसभा के स्पीकर, भूपेश बघेल ने दी बधाई

    CG NEWS: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, आदरणीय श्री ओम बिरला जी, आपको दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके अध्यक्षीय कार्यकाल में भारतीय संसद ने नए प्रतिमान स्थापित किए हैं. निश्चित ही आपके इस कार्यकाल में लोकसभा की गरिमा और अधिक ऊंचाईयों को प्राप्त करेगी. आपको सफल कार्यकाल हेतु बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”

     

  • 01:12 PM • 26 Jun 2024

    CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट, कहां-कहां होगी बारिश?

    CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बुधवार से बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 26 जून से 29 जून तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी.

    मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, पेंड्रा, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं.

  • 01:05 PM • 26 Jun 2024

    CG NEWS LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कब होगा शुरू?

    CG NEWS LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और इसमें पांच बैठकें होंगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, "छठी छत्तीसगढ़ विधानसभा का तीसरा सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 26 जुलाई को समाप्त होगा. इसमें पांच बैठकें होंगी." इसमें कहा गया है कि सत्र के दौरान वित्तीय और सरकारी मामलों से संबंधित कार्य किए जाएंगे.

  • 12:55 PM • 26 Jun 2024

    CG News Live: बलौदाबाजार मामले में भूपेश बघेल ने क्या कहा? नई मांग से सियासत तेज

    CG News Liveछत्तीसगढ़ के पूर्व सीएण भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार मामले में साय सरकार से नई मांग कर दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, चूँकि बलौदाबाजार हिंसा में शासन-प्रशासन की मिलीभगत दिखाई दे रही है। इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि: 1. उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की देख-रेख में बलौदाबाजार हिंसा की जांच हो

    2. सरकार ने जो एक सदस्यीय हाईकोर्ट के निवर्तमान जज की कमेटी बनाई है, उसमें दो सदस्य सतनामी समाज के रिटायर्ड जज को भी रखा जाए ताकि समाज को भरोसा हो.”

follow google newsfollow whatsapp