Chhattisgarh Kawardha Road Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार को बड़ी सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई. सभी आदिवासी हैं. जानकारी के अनुसार, कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी. पढ़ें LIVE अपडेट-
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 07:52 PM • 20 May 2024
Kawardha Road Accident: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कवर्धा हादसे पर जताया दुख
Kawardha Road Accident: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कवर्धा हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है.
- 05:41 PM • 20 May 2024
Kawardha Road Accident: कवर्धा रोड हादसा, यहां जानें पूरा मामला
Kawardha Road Accident: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सोमवार को एक मिनी मालवाहक वाहन के घाटी में गिर जाने से सत्रह महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास बंजारी घाट पर दोपहर करीब 1.45 बजे हुई. पीड़ित माल परिवहन के लिए बने वाहन में जंगल से तेंदू पत्ते तोड़कर लौट रहे थे. वाहन सड़क से फिसल गया, काफी नीचे गिर गया और घाटी के नीचे सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा, "बारह महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच महिलाओं की मौत हो गई."
तीन महिलाओं सहित शेष चार घायलों को आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और जिला प्रशासन को घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया.
साय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "कबीरधाम जिले के बहपानी गांव के पास एक पिकअप वाहन के पलटने से 18 ग्रामीणों की मृत्यु हो गई और चार घायल हो गए, इस दुखद दुर्घटना के बारे में पता चला। घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. दिवंगत आत्माओं को शांति मिले. मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
- 05:16 PM • 20 May 2024
Kawardha Accident LIVE: कवर्धा में बड़ा हादसा, यहां देखें LIVE
- 05:01 PM • 20 May 2024
Kawardha Road Accident: पूर्व सीएम बघेल ने जताया दुख, जानें क्या कहा?
Kawardha Road Accident: कवर्धा रोड एक्सीडेंट पर प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है.
- 04:32 PM • 20 May 2024
Kawardha Road Accident: पिकअप पर 30 लोग थे सवार, इस गड्ढे में गिरी गाड़ी
Kawardha Road Accident: पिकअप गाड़ी में कुल 30 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिसमें अभी तक 18 लोगों की मृत्यु हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल है.
- 04:25 PM • 20 May 2024
Kawardha Road Accident: डिप्टी सीएम शर्मा ने दिए पीड़ितों के परिजनों को मदद का आश्वासन
Kawardha Road Accident: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
- 04:18 PM • 20 May 2024
Kawardha Road Accident: सीएम साय ने जताया दुख, घायलों के इलाज के लिए दिए निर्देश
Kawardha Road Accident: कवर्धा दुर्घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT