Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE Update: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों के लिए लिया बड़ा फैसला, राज्य में अब 4 फरवरी तक होगी धान खरीदी

Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE Update-  छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा चुनावी कार्यालय खोला. सीएम साय ने रायपुर में इसका उद्घाटन किया.छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की आंच रायगढ़ जिले तक पहुंची. पढ़ें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें LIVE-

ChhattisgarhTak
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:25 PM • 30 Jan 2024

    Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE Update: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों के लिए लिया बड़ा फैसला, राज्य में अब 4 फरवरी तक होगी धान खरीदी

    Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE Update: मुख्यमंत्री श्विष्णुदेव साय ने राज्य के किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अवधि को 4 दिन और बढ़ा दिया है. किसानों से अब 4 फरवरी रविवार तक धान की खरीदी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने राज्य में रिकार्ड धान खरीदी के बावजूद किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए यह संवेदनशील फैसला लिया है. गौरतलब है कि राज्य में चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है. धान खरीदी के लिए मात्र एक दिन और शेष है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने धान बेचने से शेष रह गये किसान भी आसानी से अपना धान बेच सकें, इसको ध्यान में रखते हुए धान खरीदी 4 फरवरी तक किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य में शनिवार 03 फरवरी एवं रविवार 04 फरवरी को भी उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी सामान्य दिनों की तरह करने को कहा है. उल्लेखनीय है कि विपणन वर्ष में धान खरीदी के लिए निर्धारित अवधि में प्रत्येक शनिवार को उपार्जन केन्द्रों में लेखा मिलान और रविवार को सामान्य अवकाश के कारण खरीदी बंद रहती है. ऐसा पहली बार होगा कि 03 फरवरी शनिवार और 04 फरवरी रविवार को भी किसान उपार्जन केन्द्रों में अपना धान बेच सकेंगे. राज्य के किसान प्रतिनिधियों एवं किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि किसानों के हित में मुख्यमंत्री श्री साय का यह संवेदनशील निर्णय है. चालू खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में राज्य में 30 जनवरी तक 138.78 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी के एवज में उन्हें 28 हजार 708 करोड़ रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है.
  • 03:27 PM • 30 Jan 2024

    CG NEWS- कांग्रेस को डोनेशन देने पर राहुल गांधी से मिलेगा तोहफा, क्या है पार्टी का प्लान?

    Chhattisgarh Politics- कांग्रेस ने अपने डोनेशन कैंपेन को आगे ले जाने के लिए नई योजना लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत दान देने पर छत्तीसगढ़ के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिफ्ट मिलेगा. खास तोहफे में राहुल गांधी की साइन की गई टी शर्ट, बैग, बैच सहित अन्य सामान शामिल है. बता दें कि कांग्रेस की कैंपेन डोनेट फॉर न्याय अभियान के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
  • 03:19 PM • 30 Jan 2024

    Kawardha News- धीरेंद्र शास्त्री का साधराम हत्या मामले में बड़ा बयान- कर दी 6 आरोपियों के खिलाफ फांसी की मांग

    Kawardha News- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लालपुर हत्याकांड के मृतक साधराम यादव के परिजनों को अपने दिव्य दरबार में बुलाकर अपने यजमानों से और शिष्यों से मंच से लाखो रुपये का आर्थिक सहयोग किया. उन्होंने लालपुर के ग्रामीणों से कहा कि मृतक साधराम के परिजनों का ध्यान रखे. अब कवर्धा में शांति बनी रहेगी, कबीरधाम जिले में हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी. हालांकि पुलिस ने लालपुर हत्याकांड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और हत्याकांड के आरोपी अयास खान के कथित अवैध दुकान में बुलडोजर चलावा दी थी. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पुलिस कार्रवाई के लिए पुलिस का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन इससे काम नही चलेगी. उन्होंने सभी 6 आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
  • 03:14 PM • 30 Jan 2024

    Raigarh News- छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की आंच रायगढ़ तक पहुंची

    Raigarh News- छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की आंच रायगढ़ जिले तक पहुंची. ज़िले के दो पूर्व सहायक आयुक्त के साथ साथ वर्तमान सहायक आयुक्त के नाम भी शामिल हुए. ओवर प्राइज के अलावा अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.
  • 03:10 PM • 30 Jan 2024

    Jagdalpur News- पीएम मातृ वंदन योजना को ले साइबर ठग सक्रिय, कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहा है लिंक?

    Jagdalpur News- प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना शुरू करने जा रही है. योजना के लांच होते ही साइबर ठग सक्रिय हो गए है. योजना के तहत किस्त के नाम पर लाभार्थियों से ठग कॉल कर उनके बैंक खाते की जानकारी मांग रहे हैं. योजना के तहत ठग अपना फोन पे नंबर भेजकर भी ठगी कर रहे हैं. मातृ वंदना योजना को लेकर प्रशासन पर पुलिस ने हितग्राहियों को सावधान किया है. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का उद्देश्य काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने, मुआवजा देना, उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना हैं. गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नगदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करने के लिए शुरू किया जा रहा है.
  • 02:40 PM • 30 Jan 2024

    Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE Update- सीएम साय ने किसानों को दी खुशखबरी, बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख?

    Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE Update-राजधानी रायपुर में बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों के लिए बड़ा बयान दिया है. साय ने धान खरीदी की तारीख पर कहा कि तारीख बढ़ाने की भी डिमांड आ रही है. 150 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी होने के आसार हैं. साय ने धान खरीदी की तारीख भी बढ़ाने के दिए संकेत दिए हैं. शाम तक इसकी घोषणा हो सकती है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस डायलिसिस में चल रही है डरने की बात नहीं है.
follow google newsfollow whatsapp