Bhupesh Baghel on CGTET-2024: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा को रद्द करने की मांग की है.बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 400 छात्रों का भविष्य दांव पर है. धमतरी जिले के परीक्षा केंद्र में पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि भखारा में देरी से उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पात्र बांटे गए. यही नहीं 400 छात्रों के लिए केवल 160 ओएमआर सीट थी. इस संबंध में बघेल ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है और छात्रों को दोबारा परीक्षा में बैठने देने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा धमतरी जिले के भखारा में आयोजित की गई थी. वहां परीक्षा देने के लिए 400 विद्यार्थी बैठे थे, लेकिन समय पर परीक्षा नहीं दे सके क्योंकि प्रश्न पत्र नहीं था. ओएमआर शीट नहीं थी. 400 छात्रों में से केवल 160 को ही ओएमआर शीट मिली. इस वजह से डेढ़ घंटे बाद भी छात्र परीक्षा नहीं दे सके. छात्रों ने इस संबंध में मांग भी कि उनका समय बढ़ा दिया जाए, लेकिन नहीं बढ़ाया गया गया.
'दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई'
भूपेश बघेल ने कहा कि ये उन अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है. सभी की दोबारा परीक्षा कराई जाए.इसकी जांच होनी चाहिए, दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. हम इस पर बोनस नहीं दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे. इस संबंध में उन्होंने सीएम साय को पत्र भी लिखा है और दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग की है.
अजय सोनी की रिपोर्ट
ADVERTISEMENT